menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के कारण विमानों के किराए में बंपर उछाल, 41% महंगी हुई बेंगलुरु-प्रयागराज फ्लाइट

प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 के कारण वायु यात्रा का खर्च बढ़ चुका है. दिल्ली और प्रयागराज के बीच उड़ानों के किराए में 21% का उछाल आया है, जबकि बेंगलुरु से प्रयागराज जाने वाली उड़ानों का किराया 41% तक महंगा हो गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bumper increase in air fares due to Mahakumbh, Bengaluru-Prayagraj flight becomes costlier by 41%

प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 के कारण वायु यात्रा का खर्च बढ़ चुका है. दिल्ली और प्रयागराज के बीच उड़ानों के किराए में 21% का उछाल आया है, जबकि बेंगलुरु से प्रयागराज जाने वाली उड़ानों का किराया 41% तक महंगा हो गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अन्य शहरों से भी प्रयागराज जाने के किराए में बंपर वृद्धि देखी गई है.

किराए की बढ़ोतरी के प्रमुख आंकड़े

इस बढ़े हुए किराए की जानकारी यात्रा पोर्टल ixigo ने साझा की है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट का किराया ₹5,748 प्रति व्यक्ति है, जबकि मुंबई से प्रयागराज जाने का किराया ₹6,381 है, जो कि पिछले साल की तुलना में 13% महंगा है.

बेंगलुरु से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को ₹11,158 का भुगतान करना होगा, जो पिछले साल की तुलना में 41% ज्यादा है. अहमदाबाद से भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई, जहां यात्रियों को ₹10,364 का भुगतान करना होगा.

भोपाल और उत्तर प्रदेश से बढ़े किराए
भोपाल से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को विशेष रूप से भारी बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल के ₹2,977 के किराए की तुलना में यह राशि ₹17,796 तक पहुंच गई है, जो कि 498% की वृद्धि दर्शाती है. उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से फ्लाइट की कीमत में 3-21% की बढ़ोतरी हुई है.

महाकुंभ के कारण यात्रा में वृद्धि
ixigo द्वारा की गई एक स्टडी के अनुसार, प्रयागराज के लिए उड़ान बुकिंग में 162% की वृद्धि देखी गई है, खासकर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ के दौरान.

विशेष फ्लाइट सेवाएं
इस बढ़ी हुई यात्रा मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने घोषणा की है कि 25 जनवरी से 28 फरवरी तक, दिल्ली से प्रयागराज तक रोजाना उड़ानें चलाई जाएंगी.

नए कनेक्शन के साथ प्रयागराज की उड़ानें
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज अब 20 से अधिक गंतव्यों से कनेक्ट हो चुका है, जबकि पिछली महाकुंभ के दौरान यह केवल दिल्ली से ही जुड़ा था. यह संकेत है कि शहर में उड़ान सेवा का विस्तार किया गया है, ताकि भक्तों और पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सके.