menu-icon
India Daily

कुंभ की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा...', जानिए भगदड़ पर और क्या बोलीं हेमा मालिनी?

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है, "वो (विपक्ष) तो बोलेंगे, उनका काम है कहना. उलटा, ग़लत बोलना. मैं कुंभ में गई थी, वहां बहुत अच्छा स्नान किया, सबकुछ बहुत अच्छा रहा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी
Courtesy: Social Media

संसद के बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए कुंभ हादसे पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "कुंभ में इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ था" और विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया.

हेमा मालिनी का बयान: 'कुंभ में सबकुछ बहुत अच्छा था'

हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "विपक्ष तो बोलेंगे, उनका काम है कहना, उल्टा और गलत बोलना. मैं खुद कुंभ में गई थी, वहां बहुत अच्छा स्नान किया और सबकुछ बहुत अच्छा रहा. इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे को लेकर विपक्ष के बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने पर नाराजगी जाहिर की.

उन्होंने आगे कहा, "कुंभ में घटना हुई थी, यह सही है, लेकिन ऐसा कुछ बड़ा नहीं था जैसा बताया जा रहा है. यह पूरी तरह से व्यवस्थित था और जो कुछ हुआ उसे अधिक बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है."

कुंभ में सेना की तैनाती पर क्या कहती हैं हेमा मालिनी?

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव द्वारा कुंभ में सेना की तैनाती की मांग पर हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ मेले को बहुत अच्छे तरीके से संभाल रही है. हालांकि, पहले भी व्यवस्था बहुत अच्छी थी और अब हादसे के बाद और भी बेहतर हो गई है.

हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि सबकुछ ठीक है, और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार को कुंभ मेले का दौरा करेंगे।

विपक्ष का आरोप और सरकारी आंकड़े

बता दें कि, 28 और 29 जनवरी की रात को प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हुए. हालांकि, विपक्षी दलों जैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सही आंकड़े छिपा रही है और हादसे में मृतकों की संख्या कहीं अधिक है.