menu-icon
India Daily

Google map ने एक बार फिर से मौत के मुंह में धकेला, बरेली में गलत रास्ता बताने की वजह से नहर में गिरी कार

बरेली में गूगल मैप ने एक बार फिर गलत रास्ता दिखा दिया. कोहरे के कारण पीलीभीत जा रहे युवकों ने गूगल मैप का इस्तेमाल किया, लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में उनकी कार नहर में गिर गई. शुक्र की बात यह है कि कार में सवार किसी भी युवक को चोट नहीं आई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Car Fell Into Canal Due To Google Map
Courtesy: Social Media

Car Fell Into Canal: बरेली में एक बार फिर गूगल मैप के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, कोहरे के कारण गूगल मैप का उपयोग करते हुए पीलीभीत जा रहे तीन युवकों की कार शॉर्टकट के चक्कर में नहर में गिर गई. गनीमत रही कि कार में सवार सभी युवक सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई. 

यह घटना सोमवार रात करीब तीन बजे इज्जतनगर क्षेत्र के कलापुर पुलिया के पास हुई. कानपुर के औरैया निवासी दिव्यांशु अपने दो दोस्तों के साथ कार से पीलीभीत जा रहे थे. कोहरे की वजह से उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया,जो उन्हें शॉर्टकट के रास्ते से ले गया. गूगल मैप ने उन्हें नहर वाले रास्ते पर मोड़ दिया, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद सड़क का कटान हो गया और उनकी कार नहर में पलट गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

शुक्र है कि नहर में पानी नहीं था और कार की रफ्तार भी तेज नहीं थी, जिससे किसी को भी चोट नहीं आई. युवकों ने कार को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने यूपी 112 को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवाकर कार को बाहर निकाला.

पहले भी हुआ ये हादसा

इससे पहले, 24 नवंबर को भी गूगल मैप के कारण एक हादसा हुआ था, जब तीन युवक अधूरे पुल से कार गिरने के कारण जान गंवा बैठे थे. यह हादसा फरीदपुर के खल्लपुर में हुआ था, जब ये युवक शादी में शामिल होने जा रहे थे और गूगल मैप देखकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गए थे. इस हादसे के छह दिन बाद, बदायूं पुलिस ने गूगल को नोटिस भेजा था और उनसे इस इलाके के क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम और पता मांगा था, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.