menu-icon
India Daily

बहराइच में खत्म हुआ भेड़ियों का आतंक! छठे और आखिरी 'आदमखोर' को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

Bahraich Wolves Terror Ended: बहराइच के महसी इलाके में आतंक मचाने वाले छह भेड़ियों का आतंक खत्म हो गया है. तमाचपुर में ग्रामीणों ने आखिरी भेड़िये को भी मार दिया है. वन विभाग ने शव बरामद कर लिया है. 'ऑपरेशन भेड़िया' का उद्देश्य इलाके के 25-30 गांवों में नौ लोगों की मौत और 40 से अधिक लोगों को घायल करने के जिम्मेदार भेड़ियों को पकड़ना था.

auth-image
India Daily Live
Operation Bhediya
Courtesy: X Post

Bahraich Wolves Terror Ended: बहराइच के महसी इलाके में छह सदस्यों वाले भेड़ियों के झुंड का सफाया कर दिया गया है. पिछले कुछ महीनों से भेड़ियों का इलाके में आतंक था. शनिवार को तमाचपुर गांव में आखिरी भेड़िये को ग्रामीणों ने मार डाला. घटना को तब अंजाम दिया गया, जब छठा और आखिरी भेड़िया एक बकरी पर हमला कर रहा था.

घटना के बाद वन विभाग ने भेड़िये का शव बरामद कर लिया. बहराइच के जिला वन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि कई दिनों से विभाग की टीमें इस आखिरी भेड़िये को पकड़ने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जब हमें सूचना मिली कि गांव में एक जानवर का शव पड़ा है तो हम तुरंत अपनी टीम के साथ वहां गए और देखा कि वहां एक मरा हुआ भेड़िया पड़ा था.

अजीत सिंह ने बताया कि मृत भेड़िये के शरीर पर जख्मों के निशान थे. संभव है कि इन ग्रामीणों या किसी अन्य लोगों ने इसे मार दिया हो. हम इसकी जांच करेंगे. जांच के बाद ही हम आगे कुछ कह पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई महीनों तक, छह भेड़ियों के इस झुंड ने बहराइच जिले की महसी तहसील के अलग-अलग गांवों में उत्पात मचाया था.

वन विभाग ने चलाया था 'ऑपरेशन भेड़िया'

उत्तर प्रदेश वन विभाग ने बहराइच रेंज के महसी तहसील के अंतर्गत 25-30 गांवों में हमलों के लिए जिम्मेदार भेड़ियों को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया था. वन विभाग ने पहले 10 सितंबर को पांचवें भेड़िये को पकड़ा था. छठे भेड़िये का पता लगाने के लिए, विभाग ने संभावित भेड़ियों के ठिकानों में स्नैप कैमरे लगाए, जिनमें सिकंदरपुर गांव में छह गुफाओं के पास तीन कैमरे शामिल हैं, जिन्हें भेड़ियों का आवास माना जाता है. भेड़ियों के हमलों के कारण बहराइच के अलग-अलग गांवों में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे.