menu-icon
India Daily

बच्चे ने मस्ती में पटाखे के ऊपर गिलास रखा, ब्लास्ट के बाद गर्दन में कांच घुसने से हुई मौत, दिवाली का त्योहार मातम में बदला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक आठ साल के लड़के की दीवाली पर पटाखा जलाते वक्त मौत हो गई. दरअसल, जब बच्चे ने एक पटाखा एक कांच पर रखा और उसे जलाया. तब ग्लास फटा और कांच के टुकड़े उसकी गर्दन में घुस गए जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Uttar Pradesh
Courtesy: Twitter

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक आठ साल के लड़के की दीवाली पर पटाखा जलाते वक्त मौत हो गई. दरअसल, जब बच्चे ने एक पटाखा एक कांच पर रखा और उसे जलाया. तब ग्लास फटा और कांच के टुकड़े उसकी गर्दन में घुस गए. इस हादसे से उसके माता-पिता का दुख बर्दाश्त के बाहर था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना मोहल्ला महाजन, टिटरो में रात करीब 9:45 बजे हुई. वंश (10), जो अशोक कुमार का बेटा था, अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था. जब उसने एक पटाखा जलाया, तो वह फट गया और कांच के टुकड़े उसकी गर्दन में लग गए. उसकी गर्दन से खून बहने लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी चीखों ने परिवार को बाहर भागने पर मजबूर कर दिया.

छोटे बच्चे की हुई मौत

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वंश टिटरो में अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था, तभी एक पटाखा अचानक उसकी गर्दन पर लग गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. बच्चे को अस्पताल जाते समय ही उसकी मौत हो गई. त्योहार के दिन इस छोटे बच्चे की मौत ने परिवार में गहरा शोक छा दिया

घर में दुखद का माहौल

रिपोर्ट्स के अनुसार, अशोक के दो बेटे थे, जिनमें वंश भी शामिल था. परिवार हाल ही में शामली जिले से इस शहर में आया था. लड़के का अंतिम संस्कार शुक्रवार को एक दुखद माहौल में किया गया.