menu-icon
India Daily

Viral Video: लापरवाह परिवार रील बनाने में रहा मस्त, देखते-देखते गंगा नदी में डूब गई 4 साल की तान्या

Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 4 वर्षीय तान्या गंगा नदी में डूब गई. यह घटना पक्का घाट पर हुई, जब उसका परिवार स्नान कर रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, तान्या की मौसी इंस्टाग्राम रील बना रही थी और उसे तान्या के लापता होने का पता तब चला, जब बहुत देर हो चुकी थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Instagram

Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दुखद घटना हुई जिसमें 4 वर्षीय बच्ची तान्या की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गई. यह घटना सोमवार को पक्का घाट पर हुई, जब उसका परिवार स्नान कर रहा था. रिपोर्टों के अनुसार, तान्या की मौसी एक इंस्टाग्राम रील बना रही थी जब तान्या पानी के नीचे चली गई. मौसी को जब तक इस घटना का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वह लगातार रिकॉर्डिंग कर रही थी. 

इस घटना का कथित वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रिपोर्टों के अनुसार, तान्या अपनी मां, अंकिता पांडे, के साथ मौसी, नाना-नानी के घर छठ पूजा मनाने के लिए सैदपुर आई थी. अंकिता अपनी बेटी को अपने पिता के घर बौरवान गांव लेकर गई थीं. बता दें कि अंकिता और उनकी बेटी वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के उमरहा गांव में रहती थीं.

घटना के दिन, तान्या अपनी मां, दादी और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ घाट पर स्नान करने गई थी. तान्या की मौसी, स्मृति नदी के किनारे खड़ी थीं और परिवार की वीडियो बना रही थीं. जब स्मृति वीडियो बनाने में व्यस्त थीं, तब तान्या गहरे पानी में चली गई. स्मृति यह देख ही नहीं पाई की तान्या डूब रही है. जब तान्या लापता हुई, तो परिवार के सदस्य आस-पास उसे खोजने लगे. रिकॉर्ड की गई वीडियो को देखने के बाद, उन्होंने देखा कि तान्या किस तरह पानी में गायब हुई.

घटनास्थल पर मौजूद लोकल लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे बाद, तान्या का शव लगभग 50 मीटर दूर मिला. तान्या को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिपोर्टों के अनुसार, सैदपुर पुलिस ने मीडिया को बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और फिर इसे परिवार को सौंप दिया गया है.