UP Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 30 अक्टूबर को पुलिसकर्मियों के साथ 5 युवकों ने मारपीट की थी. इस मामले में अब जबर एक्शन हुआ है. पहले कुछ दिन एक्शन नहीं हुआ. लेकिन युवकों द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया मामले ने तूल पकड़ ली. और एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया. अब खबर है कि पुलिस ने मामला दर्ज करके 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बुधवार की देर रात सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाने में तैनात 3 पुलिसकर्मी छुटमलपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान अल्टो से आ रहे कुछ युवकों ने उनका पीछा किया और पुलिसवालों को ओवरटेक करके पुलिस की कार रुकवा ली. युवकों ने इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. घटना के कुछ देर बाद इलाके के एक पिता और पुत्र को हिरासत में लिया था लेकिन पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था.
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. वीडियो वायरल होने से पहले मामले की गंभीरता भी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद SP ने त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिसेक बाद 2 FIR दर्ज की गई और 4 लोगों की गिरफ्तारी.
A day after in #Bareilly, UP Police slapped in #Saharanpur. What else could we see worse than this? pic.twitter.com/h0eybzHKvl
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) November 2, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मियों ने लड़कों से घर जाने को कहा लेकिन इस बात पर लड़के 'जानता है मेरा बाप कौन है' मोड में आ गए. और पुलिसकर्मियों को गाली देने लगे. इतना ही युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी. इस मामले में पुलिस ने 2 मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही 4 लोगों की अबतक गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
#SaharanpurPolice#GoodWorkUpp #WellDoneCops
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) November 3, 2024
➡️#थाना_बिहारीगढ पुलिस द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने व पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने के मामलें में वांछित 04 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार। #UPPolice @News18UP@aajtak pic.twitter.com/nYzBdDkr49
सहारनपुर पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके दी है. सहारनपुर पुलिस ने लिखा- "सरकारी कार्य मे बाधा डालने व पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने के मामलें में वांछित 04 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार."