menu-icon
India Daily

Saharanpur News: 'जानता है मेरा बाप कौन है...', कहकर पुलिस को सरेआम पीटने वाले लड़कों की निकली हेकड़ी, Video हुआ था वायरल

UP Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में 4 युवकों की गिरफ्तारी हुई है. 30 अक्टूबर को हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन हुआ है. इससे पहले इस मामले में एक पिता और पुत्र को हिरासत में लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP Saharanpur News
Courtesy: Social Media

UP Saharanpur News:  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 30 अक्टूबर को पुलिसकर्मियों के साथ 5 युवकों ने मारपीट की थी. इस मामले में अब जबर एक्शन हुआ है. पहले कुछ दिन एक्शन नहीं हुआ. लेकिन युवकों द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया मामले ने तूल पकड़ ली. और एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया. अब खबर है कि पुलिस ने मामला दर्ज करके 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

बुधवार की देर रात सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाने में तैनात 3 पुलिसकर्मी छुटमलपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान अल्टो से आ रहे कुछ युवकों ने उनका पीछा किया और पुलिसवालों को ओवरटेक करके पुलिस की कार रुकवा ली. युवकों ने इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. घटना के कुछ देर बाद इलाके के एक पिता और पुत्र को हिरासत में लिया था लेकिन पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था. 

वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. वीडियो वायरल होने से पहले मामले की गंभीरता भी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद SP ने त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिसेक बाद 2 FIR दर्ज की गई और 4 लोगों की गिरफ्तारी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मियों ने लड़कों से घर जाने को कहा लेकिन इस  बात पर लड़के 'जानता है मेरा बाप कौन है' मोड में आ गए. और पुलिसकर्मियों को गाली देने लगे. इतना ही युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी. इस मामले में पुलिस ने 2 मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही 4 लोगों की अबतक गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

सहारनपुर पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके दी है. सहारनपुर पुलिस ने लिखा- "सरकारी कार्य मे बाधा डालने व पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने के मामलें में वांछित 04 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार."