Punjab Corona advisory: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने एक नई कोरोना एडवाइजरी जारी की है, जिसमें खासतौर पर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इस एडवाइजरी का उद्देश्य संक्रमण से बचाव और सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है.
पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग जरूरी रूप से किया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसके अलावा, लोगों से व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गई है. यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार या अन्य लक्षण महसूस होते हैं, तो उसे तुरंत आइसोलेशन में रहकर इलाज कराना चाहिए और दूसरों से संपर्क से बचना चाहिए.
CM भगवंत मान की सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्हें मास्क और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके साथ ही, लोगों को खांसते या छींकते समय मुंह ढकने, हाथों को बार-बार धोने और सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
फिलहाल पंजाब सरकार ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है. लेकिन अगर यह वायरस फैलने लगा तो ऐसा कदम उठाया जा सकता है. ऐसे में लोगों का सावधानी बरते की अपील की गई है. देशभर में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब देश में 7400 सक्रिय कोरोना केस हैं. संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है.