menu-icon
India Daily

Bangalore Rain: टैक्स यूरोप जैसा, सर्विस सोमालिया जैसी... बेंगलुरु बारिश से बेहाल, लोगों का फूटा गुस्सा

बेंगलुरू में एक बार फिर भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जलमग्न सड़कों पर चलना मुश्किल है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. ऐसे में शहर के निवासियों का गुस्सा फूटा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bengaluru rains
Courtesy: Social Media

बेंगलुरू शहर ऐसे तो सुंदर और साफ दिखता है, लेकिन बारिश होते ही शहर की सुरत बदल जाती है. बेंगलुरू में एक बार फिर भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जलमग्न सड़कों पर चलना मुश्किल है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. ऐसे में शहर के निवासियों का गुस्सा फूटा है. 

कई लोगों ने शहर के बुनियादी ढांचे का प्रबंधन करने में विफल रहने के लिए सरकार और बेंगलुरु महानगर पालिका ( बीबीएमपी ) की आलोचना की है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा यहा टैक्स यूरोप जैसे है और सर्विस सोमालिया जैसी है.

कई इलाकों में भयावह स्थिति 

एजीपुरा जैसे इलाकों में स्थिति खास तौर पर भयावह दिखी, जहां एक अन्य निवासी ने बाढ़ से भरी सड़क की तस्वीर शेयर की और उसे नई नदी बताया. पोस्ट में लिखा था कि आज सुबह एजीपुरा में एक नई नदी बह रही है. बीबीएमपी और सरकार की ओर से पूरी तरह फेल है. समझ में नहीं आता कि वे लोगों से क्या उम्मीद करते हैं? 
पुराना बेंगलुरू अप्रभावित?

एक यूजर ने लिखा, बसवनगुड़ी विद्यापीठ क्षेत्र में एक भी सड़क पर पानी नहीं भरा है. पुराना बेंगलुरु क्षेत्र हमेशा सबसे अच्छा होता है! 130 साल पहले स्थापित, बेंगलुरु शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से (मल्लेश्वरम, यशवंतपुर, राजाजीनगर, सदाशिवनगर और शेषाद्रिपुरम सहित) का सबसे अच्छा पहलू यह है कि यहां कभी पानी नहीं भरता. सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आई हुई है.