menu-icon
India Daily

Renukaswamy Murder Case: एक्टर दर्शन के पीठ में दर्द की शिकायत, BIMS हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट; जानें हेल्थ अपडेट्स

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में कल एक्टर के वकील की तरफ से कोर्ट से जमानत याचिका की मांग की गई थी. हालांकि कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट की मांग करते हुए अगली सुनवाई की तारिख को 28 अक्टूबर के लिए टाल दिया था. अब हाल ही में खबर है की एक्टर को BIMS हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

auth-image
Babli Rautela
Darshan
Courtesy: Instagram

Renukaswamy Murder Case: कर्नाटक हाई कोर्ट ने कल 22 अक्टूबर को रेणुकास्वामी हत्याकांड के सिलसिले में कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी. दर्शन ने स्वास्थ्य आधार पर जमानत मांगी है, जबकि उनकी कानूनी टीम ने कहा है कि उन्हें पीठ में बहुत दर्द है, जिसके लिए सर्जरी की जरुरत है, आज एक्टर को पीठ में तेज दर्द की शिकायत के बाद एंबुलेंस से BIMS अस्पताल ले जाया गया हैं.

क्यों खारिज हुई थी एक्टर की जमानत ?

ट्रायल कोर्ट ने दर्शन की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि हत्या से उनके रिश्ते में प्रथम दृष्टया मजबूत सबूत हैं. कोर्ट ने चिंता जताई कि अगर दर्शन को रिहा किया गया तो वह गवाहों से छेड़छाड़ कर सकता है या मामले को और खराब कर सकता है. इस केस को लड़ रहे रेणुकास्वामी के वकील ने आरोप लगाया था कि दर्शन ने अपराध में अहम रोल था और 8 जून को रेणुकास्वामी की हत्या से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के लिए पैसे भी दिए थे, जिसमें से कुछ पैसे सह-आरोपी व्यक्तियों से बरामद किए गए थे.