Renukaswamy Murder Case: कर्नाटक हाई कोर्ट ने कल 22 अक्टूबर को रेणुकास्वामी हत्याकांड के सिलसिले में कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी. दर्शन ने स्वास्थ्य आधार पर जमानत मांगी है, जबकि उनकी कानूनी टीम ने कहा है कि उन्हें पीठ में बहुत दर्द है, जिसके लिए सर्जरी की जरुरत है, आज एक्टर को पीठ में तेज दर्द की शिकायत के बाद एंबुलेंस से BIMS अस्पताल ले जाया गया हैं.
ट्रायल कोर्ट ने दर्शन की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि हत्या से उनके रिश्ते में प्रथम दृष्टया मजबूत सबूत हैं. कोर्ट ने चिंता जताई कि अगर दर्शन को रिहा किया गया तो वह गवाहों से छेड़छाड़ कर सकता है या मामले को और खराब कर सकता है. इस केस को लड़ रहे रेणुकास्वामी के वकील ने आरोप लगाया था कि दर्शन ने अपराध में अहम रोल था और 8 जून को रेणुकास्वामी की हत्या से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के लिए पैसे भी दिए थे, जिसमें से कुछ पैसे सह-आरोपी व्यक्तियों से बरामद किए गए थे.