Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 52 साल के गोल्ड कारीगर, लक्ष्मण प्रभाणिक, लिफ्ट के दरवाजे बंद होने के बाद लिफ्ट और शाफ्ट की दीवार के बीच फंस गए. यह घटना मंगलवार दोपहर को HJS चैंबर्स, रिचमंड रोड में हुई. जहां पर वे पिछले 26 सालों से लगातार काम कर रहे थे. जिसके बाद प्रभाणिक को लिफ्ट से निकालकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ए़डमिट कराया गया. हालांकि, बाद में एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना लगभग दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई. जब प्रभाणिक लिफ्ट के अंदर घुस रहे थे, जब लिफ्ट के दरवाजे बंद होने लगे. इस दौरान एक पुरुष और एक महिला लिफ्ट में पहले से मौजूद थे. जैसे ही दरवाजे बंद हो रहे थे, तभी प्रभाणिक फंस गए और लिफ्ट ऊपर की ओर चलने लगी. प्रभाणिक का शरीर लिफ्ट के अंदर था और उनका दाहिना हिस्सा शाफ्ट की दीवार में फंसा हुआ था. जिसके कारण वह दर्द में चीखते रहे.
जानिए क्या है पूरा मामला?
वहीं, रेस्क्यू टीम को लिफ्ट के अंदर फंसे प्रभाणिक को निकालने में करीब एक घंटा लग गया. पुलिस के अनुसार, लिफ्ट पहले मंजिल पर रुक गई, लेकिन दरवाजे जाम हो गए थे. जिसके बाद आपातकालीन सेवा और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे, और एक डॉक्टर भी पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद फायर बिग्रेड के कर्मियों ने बताया कि हमने लिफ्ट में ऑक्सीजन दिया और दोनों से बात की. जहां पर महिला डरी हुई थी. क्योंकि उसने प्रभाणिक को दर्द में देखा था.
पीड़ित परिवार ने बिल्डर और मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई FIR
इस घटना के बाद फायर बिग्रेड की रेस्क्यू टीम ने लिफ्ट को सही करके फौरन प्रभाणिक को दर्द की हालत में पास के ही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया.जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. फिलहाल, मृतक प्रभाणिक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मामले में बिल्डिंग मालिक निस्सार अहमद और मेंटिनेंस मैनेजर इमरान से पूछताछ की जाएगी.