'शकुन रानी ने दो बार वोट डाला, सबूत दो', चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस
राहुल गांधी ने 7 अगस्त को अपनी पीसी में शकुन रानी और अन्य मतदाताओं का हवाला देते हुए कहा कि इन्होंने दो बार वोट डाला था. अब चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर यह बात सच है तो राहुल गांधी इस बात के ठोस सबूत दें ताकि इस पर एक्शन हो सके.
2024 के लोकसभा चुनाव में कथित वोट चोरी का मुद्दा लगातार गहराता जा रहा है. हाल ही में अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोप लगाए थे. हालांकि चुनाव आयोग ने इन दावों को झूठा करार दिया और अपने दावों को लेकर राहुल गांधी से ठोस सबूत देने की मांग की. शनिवार को एक बार फिर कर्नाटक के मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी को वोट चोरी के आरोपों को लेकर नोटिस जारी किया है और अपने दावों को लेकर ठोस सबूत देने की मांग की है.
शकुन रानी ने दो बार डाला वोट, सबूत दें राहुल
राहुल गांधी ने 7 अगस्त को अपनी पीसी में 70 वर्षीय शकुन रानी और अन्य मतदाताओं का हवाला देते हुए कहा कि इन्होंने दो बार वोट डाला था. अब चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर यह बात सच है तो राहुल गांधी इस बात के ठोस सबूत दें ताकि इस पर एक्शन हो सके.
शकुन ने एक बार ही डाला वोट
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावों पर कहा कि जब शकुन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल एक ही बार वोट डाला था. इसके साथ आयोग ने राहुल से पूछा, 'आपने अपने दावों को लेकर कहा है कि आपने कहा था कि यह डाटा चुनाव आयोग का है. ' इसके साथ आपने कहा शकुन रानी की आईडी को लेकर कहा कि इस आईडी पर दो बार टिक है और वो जो टिक लगाया गया है वो पोलिंग अधिकारी ने लगाया है जबकि जांच में शकुन ने बताया कि उन्होंने केवल एक ही बार वोट डाला. चुनाव आयुक्त ने कहा कि राहुल गांधी अपने दावों को लेकर सबूत दें ताकि जांच की जा सके.