menu-icon
India Daily

8 साल की मासूम की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल के गलियारे में खेलते वक्त हुई थी बेहोश

कर्नाटक के चामराजनगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाली आठ साल की छात्रा तेजस्विनी की सोमवार को स्कूल परिसर में हृदयाघात के कारण मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
hearth attack
Courtesy: x

Karnataka: कर्नाटक के चामराजनगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाली आठ साल की छात्रा तेजस्विनी की सोमवार को स्कूल परिसर में हृदयाघात के कारण मौत हो गई. मृतक तेजस्विनी चामराजनगर तालुक के बदनगुप्पे गांव के निवासी श्रुति और लिंगाराजू की बेटी थी. 

रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा को अचानक चक्कर आया और संतुलन खोने के कारण वह अपने सहपाठियों के सामने स्कूल के गलियारे में गिर गई. इस घटना के बाद स्कूल के कर्मचारियों ने उसे तुरंत नजदीकी जेएसएस अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल में नहीं बच पाई छात्रा की जान

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्रा का तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद तेजस्विनी को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्ची की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.  

प्रशासन और स्कूल ने व्यक्त किया शोक

घटना की सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमंत शेट्टी ने स्कूल का दौरा किया और कर्मचारियों व छात्रों से घटना के बारे में जानकारी ली. स्कूल के प्रधानाचार्य फादर प्रभाकर ने छात्रा की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति बताया. 

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना की खबर सुनकर लोगों में गहरा दुख है. परिवार, शिक्षक और साथी छात्र शोक में हैं. यह घटना बच्चों के स्वास्थ्य और स्कूलों में आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर गंभीर सवाल उठाती है.