menu-icon
India Daily

Bengaluru Weather: मौसम में बढ़ेगी हल्की ठंडक, पढ़ें आज का मौसम अपडेट

Bengaluru Weather: गुरुवार की सुबह शहर में ठंडक और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इसके साथ कोहरा और धुंध भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bengaluru weather

Bengaluru Weather: गुरुवार की सुबह शहर में ठंडक और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इसके साथ कोहरा और धुंध भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 9 जनवरी से 15 जनवरी तक शहर में मौसम हल्का ठंडा रहेगा. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह के समय कोहरा और धुंध आम रहेगी, जबकि दिन में आसमान साफ या आंशिक रूप से बादल रहेगा. पूरे सप्ताह मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और कोई गंभीर स्थिति नहीं आएगी.

IMD के 7 दिन के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 9 जनवरी से 15 जनवरी तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल रहेंगे और रात में हल्की ठंडक बनी रहेगी. इस दौरान लोगों को सुहावना मौसम देखने को मिलेगा. तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा.

बेंगलुरु के 9 से 15 जनवरी तक के मौसम का 7 दिनों का पूर्वानुमान देखें:

डेट न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C) मौसम
09-Jan 15 29 सुबह कोहरा/धुंध, बाद में आसमान साफ
10-Jan 15 28 धुंध
11-Jan 15 28 आंशिक रूप से बादल
12-Jan 15 28 आंशिक रूप से बादल
13-Jan 15 28 आंशिक रूप से बादल
14-Jan 15 28 आंशिक रूप से बादल
15-Jan 15 28 आंशिक रूप से बादल

दूसरी तरफ, नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटका में ठंड की लहर जारी है और तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम है. विशेषज्ञों के अनुसार, संक्रांति तक नॉर्थ कर्नाटका में ठंडी रात और न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, तेलंगाना राज्य में पिछले कुछ दिनों से ठंडी लहर चल रही है, और तापमान ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.