Karnataka Crime: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में 32 साल के शबरीश नाम के शख्स की मौत हो गई. सबरी ने अपने दोस्तों की ओर से दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक जलते हुए पटाखे पर बैठने का फैसला लिया. इस चैलेंज को पूरा करने पर उसे एक ऑटो-रिक्शा देने का वादा किया गया था. फिलहाल, पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बेंगलुरु के कोनानकुंटे इलाके की है. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि दिवाली की रात का बताया जा रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि, एक शख्स डिब्बे पर बैठा हुआ है। अचानक से डिब्बे में ब्लास्ट हो जाता है और युवक जोर से जमीन पर गिरता है. जिसके बाद उसे फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई.
#Karnataka #Bengaluru: 32-yr-old Shabarish died after a box of #firecrackers burst under his butt in Konanakunte, South Bengaluru. His friends had promised to buy him an autorickshaw if he won the challenge of sitting on a box of bursting crackers. pic.twitter.com/kktwjYsJf5
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) November 4, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में सबरी को एक कंटेनर जैसी वस्तु पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिसमें पटाखा रखा गया था. पटाखे को उसके दोस्त नवीन ने जलाया. हालांकि, घटना के समय वहां करीब छह दोस्त मौजूद थे, जिनमें नवीन (26) भी शामिल था, जो खुद एक ऑटो-रिक्शा का मालिक है. दरअसल, नशे में धुत शबरीश ने शर्त मान ली. इस दौरान दोस्तों ने पटाखा जलाया और उस पर डिब्बा रखा दिया. शबरीश उस पर बैठ गया। उसके दोस्त वहां से चले गए। पटाखा फटा और शबरीश हवा में उछल कर सड़क पर आ गिरा
शर्त जीतने पर ऑटो-रिक्शा देने का हुआ था वादा
इस मामले पर दक्षिण बेंगलुरु एसपी लोकेश जगलासर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सबरी, जो पेशे से मजदूर था, ने अपने दोस्त नवीन की शर्त पर पटाखे पर बैठने का फैसला लिया था. नवीन ने उससे कहा था कि शर्त जीतने पर वह उसे अपना ऑटो-रिक्शा दे देगा. एसपी ने आगे कहा कि इस घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि. डॉक्टरों का कहना है कि ब्लास्ट के कारण शबरीश के निजी अंगों में गहरी चोट आई थी. इसके कारण उसकी मौत हो गई.