menu-icon
India Daily

सुहावना रहेगा बेंगलुरु का मौसम, घूमने का है प्लान तो जानें वेदर अपडेट

Bangalore Weather: बेंगलुरु में 7 जनवरी 2025 को तापमान 22.87°C दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज का न्यूनतम तापमान 16.04°C और अधिकतम तापमान 27.41°C रहने की संभावना है. फिलहाल, आर्द्रता 48% है और हवा की गति 48 किमी/घंटा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. सूरज सुबह 6:43 बजे उगा था और शाम 6:07 बजे डूबेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bangalore weather

Bangalore Weather: बेंगलुरु में आज, 7 जनवरी 2025 को तापमान 22.87 डिग्री सेल्सियस है. आज का न्यूनतम तापमान 16.04 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हवा की स्पीड 48 किमी/घंटा है और ह्यूमिडिटी लेवल 48% दर्ज किया गया है. सूर्योदय सुबह 6:43 बजे हुआ था और सूर्यास्त शाम 6:07 बजे होगा.

आज बेंगलुरु में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 158.0 है, जो मीडियम एयर क्वालिटी को दिखाता है. यह संकेत देता है कि हवा में प्रदूषण है, जिससे कुछ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. खासकर बच्चों और अस्थमा जैसी सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को लंबे समय तक बाहर रहने से बचना चाहिए. 

कल, 8 जनवरी 2025 को, बेंगलुरु में न्यूनतम तापमान 16.11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कल ह्यूमिडिटी 30% रहेगी. आज के मौसम का अनुमान है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे. आने वाले सात दिनों के लिए बेंगलुरु के मौसम और AQI का पूर्वानुमान:

  • 8 जनवरी 2025: तापमान 24.44°C, आसमान में कुछ बादल रहेंगे.

  • 9 जनवरी 2025: तापमान 25.17°C, आसमान साफ रहेगा.

  • 10 जनवरी 2025: तापमान 23.86°C, आसमान साफ रहेगा.

  • 11 जनवरी 2025: तापमान 23.53°C, आसमान में बादल रहेंगे.

  • 12 जनवरी 2025: तापमान 24.35°C, कुछ बादल रहेंगे.

  • 13 जनवरी 2025: तापमान 25.53°C, आसमान में कुछ बादल होंगे.

  • 14 जनवरी 2025: तापमान 24.46°C, हल्की बारिश होने की संभावना है.