menu-icon
India Daily

AIIMS के टॉपर डॉक्टर ने दहेज में मांगे 50 करोड़, सोशल मीडिया मेंं लिखा, 'सुबह से रो रही हूं....'

बेंगलुरु की एक महिला ने सोशल मीडिया पर तब आग लगा दिया जब उसने एक चौकानें वाला दावा किया. प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के टॉपर ने उसके दोस्त से 50 करोड़ रुपये दहेज मांगा है. जानते हैं पूरा मामला क्या है.

auth-image
Reepu Kumari
AIIMS Dr 50 cr Dowry Demand
Courtesy: Pinteres

AIIMS Dr 50 cr Dowry Demand: दहेज हमारे समाज का वो हिस्सा है, जो सदियों से जकड़े हुए है. जिससे खत्म करना बहुत जरूरी है. इसकी वजह से अब तक ना जानें कितनी बेटियों सूली पर चढ़ चुकी हैं. कहने के लिए ये सारी चीजें पुराने जमाने में हुआ करती थीं. लग रहा था समाज बदल रहा है. लोग शिक्षित हो रहे हैं. लेकिन हाल ही में आए मामले से अंदाजा हो गया है कि हम आज भी वहीं के वहीं हैं. आप कहेंगे कि ये काम वो लोग करते हैं जो कम पढ़े लिखे होते हैं लेकिन आप तब क्या कहेंगे जब एम्स के एक टॉप करने वाले छात्र के बारे में जानेंगे. चौंकिए मत ये सच. एम्स के एक डॉक्टर ने 50 करोड़ का दहेज मांगा है. ये हम नहीं कह रहे हैं ये बेंगलुरु की एक महिला का दावा है. जिसके दावे से सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है.जानते हैं पूरा मामला क्या है. दरअसल बेंगलुरु की एक महिला ने दावा किया है कि प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में टॉप करने वाले छात्र ने उसकी सहेली से 50 करोड़ रुपये का दहेज मांगा है. 

दावे में क्या है?

सोशल मीडिया पर डॉ. फीनिक्स के नाम से मशहूर महिला ने कहा कि दहेज की मांग के बारे में सुनने के बाद से ही उसकी सहेली रो रही थी. यह घटना इस बात पर प्रकाश डालती है कि दहेज की गैरकानूनी प्रथा आज भी कितनी प्रचलित और सामान्य है. डॉ. फीनिक्स ने बताया कि उनकी सहेली एक ऐसे व्यक्ति से शादी के लिए बातचीत कर रही थी, जिसने यूरोलॉजी में एम.सी.एच. के लिए एम.आई.एम. प्रवेश परीक्षा में रैंक 1 हासिल की थी. सहेली भी एक डॉक्टर है, जो वर्तमान में एनेस्थीसिया में एम.डी. कर रही है और हैदराबाद में लिवर ट्रांसप्लांट एनेस्थीसिया में फेलोशिप के साथ आगे की पढ़ाई कर रही है.

50 करोड़ रुपये दहेज

पोस्ट में वो लिखती हैं कि 'तो एम्स रैंक 1 यूरो एमसीएच मेरे दोस्त से 50 करोड़ रुपये दहेज मांग रहा है, जो हैदराबाद में एमडी एनेस्थीसिया और लिवर ट्रांसप्लांट एनेस्थीसिया में फेलो कर रहा है,' . 'कुछ शर्म करो,' एक्स यूजर ने पूछा कि अगर डॉक्टर में अपने पैरों पर खड़े होने की हिम्मत नहीं है तो इस शिक्षा का क्या फायदा है.'

डॉ. फीनिक्स ने आगे कहा कि उसकी दोस्त घंटों रोती रही क्योंकि 50 करोड़ रुपये का मतलब उसके माता-पिता की पूरी जिंदगी की बचत होगी. इस बीच, उसके माता-पिता ने इस तथ्य को स्वीकार कर लिया था कि तेलुगु समुदाय में शादी करने के लिए भारी दहेज की आवश्यकता होगी.


उन्होंने लिखा, 'सुबह से ही मैं उस बेचारी के साथ फोन पर रो रही हूँ, क्योंकि उसके माता-पिता कहते हैं कि तेलुगु समुदाय में उसकी शादी कराने के लिए दहेज की जरूरत होती है और उसके माता-पिता की पूरी रिटायरमेंट बचत भी. उसकी एक छोटी बहन है - उसके समय में भी दहेज दिया जाता था.' 

'डॉक्टर की आलोचना'

कई अन्य एक्स यूजर्स ने दहेज मांगने वाले लोगों के अपने अनुभव साझा किए. लोगों ने डॉक्टर की मांगों की भी आलोचना की.

एक ने लिखा था, 'यह पढ़कर घिन आती है. यह आदमी एक घटिया इंसान है.' 'अगर सच है, तो 50 करोड़ का 'दहेज' मांगना न केवल समाज और चिकित्सा की विफलता को दर्शाता है, बल्कि बुनियादी गणित और अर्थशास्त्र के प्रति उसकी पूरी तरह से उपेक्षा को भी दर्शाता है. दूसरे ने कहा 'कितना बेवकूफ व्यक्ति है. स्पष्ट रूप से, पैसे से क्लास नहीं खरीदी जा सकती,' .

'रिवर्स दहेज भी बुरा है'

एक एक्स यूजर ने अपनी राय दी 'जबकि मैं मानता हूं कि दहेज गलत है, हम शाखा में अंतर पर विचार क्यों नहीं कर रहे हैं. एमबीबीएस की लड़कियां एमडी लड़कों की मांग कर रही हैं. एमडी की लड़कियां डीएम लड़कियों की मांग कर रही हैं. जब आप यह देखते हैं तो क्या आपको गुस्सा नहीं आता? रिवर्स दहेज भी बुरा है,' .
कुछ लोगों ने कहानी की प्रामाणिकता पर भी संदेह जताया, जबकि अन्य ने मांग को सही ठहराने की कोशिश की.