menu-icon
India Daily

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 16 दिन तक झारखंड में रद्द हुई ट्रेनें, जानें क्या है वजह

झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के लोटा पहाड़ स्टेशन के पास 9 से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा. इस कार्य की निगरानी परिचालन और इंजीनियरिंग समेत अन्य विभागों के अधिकारी करेंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Train News
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Train News: झारखंड के ट्रेन सेवाओं को लेकर एक बड़ा खबर सामने आई है. दरअसल, 16 दिन तक राज्य में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. चक्रधरपुर मंडल के लोटा पहाड़ स्टेशन के पास 9 से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा. परिचालन और इंजीनियरिंग समेत अन्य विभागों के अधिकारी इस कार्य की निगरानी करेंगे. 

इस लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन पर असर पड़ेगा. 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन कैंसिल रहेगी. 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. उत्कल एक्सप्रेस 12, 19 और 26 अगस्त को पुरी से टाटानगर और 9, 16 और 23 अगस्त को ऋषिकेश से टाटानगर नहीं चलेगी. ये ट्रेनें अपने वैकल्पिक रूट से चलेंगी.

ठाणे-भिवंडी स्पेशल ट्रेन टाटानगर

जमशेदपुर होकर चलेगी. महाराष्ट्र के ठाणे-भिवंडी और पश्चिम बंगाल के संतरागाछी स्टेशन के बीच चार दिवसीय स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन होकर अप-डाउन करेगी. रेलवे ने यह आदेश यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिया है.

ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी पहले भी मिली थी. रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला और कांसबहाल स्टेशनों के बीच 10 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक हर दूसरे दिन रूट ब्लॉक रहेगा. यह आदेश दक्षिण-पूर्वी मंडल से आया है.

इससे हजारों यात्रियों को यात्रा में दिक्कत होगी. पूर्व दिशा से बिहार के लिए टिकट बुक कराने वालों को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ेगी. इसके चलते टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 20 दिनों के लिए रद्द रहेंगी. रूट ब्लॉक के दौरान हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन 20 दिनों तक कम रहेगा, जबकि उत्कल एक्सप्रेस अप-डाउन में 20 दिनों तक टाटानगर नहीं आएगी और संबलपुर होकर चलेगी. रेलवे के अनुसार, अक्टूबर में 3 दिन, नवंबर में 5 दिन और दिसंबर में 3 दिन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. झारसुगुड़ा, हटिया, राउरकेला, जबलपुर और जम्मू रूट पर भी ट्रेनों का संचालन ब्लॉक के कारण प्रभावित होने की खबर है. पिछले कुछ दिनों से लगातार रेलवे ब्लॉक के कारण प्रमुख ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं.