Pani Puri Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झारखंड के गढ़वा जिले में गोलगप्पे बनाने वाले दुकानदारों द्वारा आटे को पैरों से गूंथा जा रहा है. इसके अलावा हैरानी वाली बात यह है कि गोलगप्पे के पानी में यूरिया और हार्पिक जैसे हानिकारक रसायनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
साथ में इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. किसी ने इसकी जानकारी मझिआंव थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया.
गुपचुप खाने वाले हो जाएं सावधान! झारखण्ड के गढ़वा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
— Dhananjay Mandal (@dhananjaynews) October 17, 2024
पुलिस ने किया है गिरफ्तार.. जांच जारी #JharkhandNews #Gadwa #Jharkhand pic.twitter.com/0hvOL1tVvT
गिरफ्तार किए गए आरोपी दुकानदारों में एक का नाम अरविंद यादव है जो झांसी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, दूसरे शख्स का नाम सतीश कुमार श्रीवास्तव है जो जालौन, उत्तर प्रदेश का निवासी है. पूछताछ में, उन्होंने बताया कि गोलगप्पे के पानी में स्वाद बढ़ाने के लिए वे हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गोलगप्पे के आटे और अन्य सामग्री को जांच के लिए लैब में भेज दिया है. यह देखना होगा कि क्या ये रसायन खाने के लिए बिल्कुल हानिकारक हैं या नहीं.
इस घटना ने फूड सेफ्टी के मानकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो देखा जा सकता है कि शख्स आटे को पैरों से गूंथ रहा होता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हैं. साथ में सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं.