menu-icon
India Daily

'जिंदा रहना चाहते हैं...', सलमान खान को जान से मारने की दी थी धमकी, मुंबई पुलिस ने शख्स को जमशेदपुर से दबोचा

Salman Khan Death Threat: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बॉलीवुड एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने के साथ-साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर से आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए मुंबई ले जाएगी.

auth-image
India Daily Live
Jamshedpur man death threat to Salman Khan
Courtesy: ANI

Salman Khan Death Threat: मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. मुंबई पुलिस के अनुसार, इसने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने कहा कि जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से, एक जांच की गई और आज संदेश भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे मुंबई लाया जाएगा. इससे पहले 21 अक्टूबर को, मुंबई पुलिस को आरोपी ने धमकी के बाद माफी भी भेजी थी. आरोपी ने 18 अक्टूबर को सलमान खान को धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि धमकी वाला मैसेज गलती से चला गया था.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर भेजी गई थी धमकी

धमकी भरा मैसेज 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नियंत्रण कक्ष के नंबर पर भेजा गया था. कुछ दिनों बाद, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी नंबर से एक और संदेश मिला, जिसमें धमकी जारी करने वाले व्यक्ति ने माफी मांगते हुए दावा किया कि संदेश गलती से भेजा गया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस मैसेज को भेजने वाले की लोकेशन झारखंड से ट्रैक की गई थी.

आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया था करीबी

मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का करीबी बताया और कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो वह अभिनेता की जान को खतरे में डाल देगा. मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी.

धमकी के मामले में वर्ली पुलिस ने दर्ज किया है मामला

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज के सिलसिले में वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बीच, सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के निधन के कुछ दिनों बाद ही बिग बॉस 18 में वापसी की. लेटेस्ट एपिसोड में, सलमान ने स्वीकार किया कि वह शो में वापस नहीं आना चाहते थे, लेकिन उनका काम उन्हें वहां ले आईं. सुपरस्टार ने शेयर किया कि जिस कठिन परिस्थिति से वह गुजर रहे थे, उसे देखते हुए उनका किसी से मिलने का मन नहीं कर रहा था.