menu-icon
India Daily

रांची से अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की थी साजिश

शाहबाज की गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश थी. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन में झारखंड के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को शामिल किया और चान्हो थाना क्षेत्र के सेन्हा से अलकायदा के आतंकी को धर दबोचा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Al Qaeda terrorist Shahbaz Ansari arrested from Ranchi

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेल ने रांची से अलकायदा के आतंकी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम शाहबाज अंसारी है. बताया जा रहा है कि शाहबाज दिल्ली के कई इलाकों में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

दिल्ली को दहलाने की कोशिश

शाहबाज की गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश थी. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन में झारखंड के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को शामिल किया और चान्हो थाना क्षेत्र के सेन्हा से अलकायदा के आतंकी को धर दबोचा. शाहबाज  आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़ा हुआ था. शाहबाज को दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है.

पिछले साल 8 आतंकी गिरफ्तार
पिछले साल अगस्त में झारखंड, राजस्थान में एक ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, शाहबाज भी इसी मामले में मोस्ट वांटेड था और उसकी तलाश की जा रही थी.