गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेल ने रांची से अलकायदा के आतंकी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम शाहबाज अंसारी है. बताया जा रहा है कि शाहबाज दिल्ली के कई इलाकों में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
दिल्ली को दहलाने की कोशिश
पिछले साल 8 आतंकी गिरफ्तार
पिछले साल अगस्त में झारखंड, राजस्थान में एक ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, शाहबाज भी इसी मामले में मोस्ट वांटेड था और उसकी तलाश की जा रही थी.