menu-icon
India Daily

'कुछ गद्दारों ने अधिकारियों के साथ मिलकर जान लेने की कोशिश की...,' ताकि विधानसभा चुनाव हार जाऊं- अनिल विज

हरियाणा: मंत्री अनिल विज का कहना है, कुछ गद्दारों ने अधिकारियों के साथ मिलकर मुझे चुनाव में हराने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये दावा किया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 Anil Vij
Courtesy: ANI

Haryana News: हरियाणा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है. वहीं, राज्य में ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी होगी. हालांकि, इस बीच हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि  हरियाणा चुनाव में प्रशास ने उन्हें हरवाने की कोशिश की और उनकी जान लेने की साजिश रची गई. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये दावा किया है. बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनिल विज अंबाला कैंट सीट से सिर्फ 7277 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे.

न्यूज एजेंसी आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान विज ने हरियाणा चुनाव के रिजल्ट पर कहा कि, 'स्थानीय प्रशासन ने सारा जोर लगाया कि अनिल विज हार जाएं. प्रशासन मुझे हराना चाहता था. प्रशासन ने यह किसके कहने पर किया वो जांच का मुद्दा है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं कोई सीधा आरोप नहीं लगा रहा... कोशिश की गई कि खून खराबा हो जाए. अनिल विज की जान चली जाए, जिससे चुनाव का रिजल्ट बेकार हो जाए. 

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस दौरान छावनी के बीपीएस प्लेनेटोरियम में सोमवार (4 नवंबर) को कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विज ने प्रशासन पर सुरक्षा में चूक के आरोप लगाए. उन्होंने कहा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ काफी खेल हुए. प्रशासन ने उन्हें हराने की पूरी कोशिश की जो जांच का विषय है. साथ ही विज ने आगे कहा कि प्रशासन ने यह भी कोशिश की इस चुनाव में खून-खराबा हो. इसमें अनिल विज या उसका वर्कर मर जाए, जिससे कि चुनाव को प्रभावित किया जा सके.

विधानसभा चुनाव के दौरान Z सिक्योरिटी आधी की- अनिल विज

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा,'चुनाव आयोग जब इजाजत देता है तो वह पुलिस से भी एनओसी लेता है. वह उस कार्यक्रम में गए तो वहां काफी लोग मौजूद थे, इसी बीच वहां कई लोग डंडे लेकर हॉल के अंदर आ गए थे, अगर, उस दौरान अगर, कुछ  गलत हो जाता तो...इस पर विज ने धैर्य बनाए रखा. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहते हैं कि उस समय पुलिस कहां थी. उनके पास जेड सिक्योरिटी है, मगर इस घटना से एक दिन पहले उनकी आधी सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी.