menu-icon
India Daily

प्यार में धोखा या जबरन निकाह? फरीदाबाद में प्रेमिका ने शादी से इनकार पर प्रेमी को बुरी तरह पिटवाया, 13 हड्डियां टूटीं

गुलशन और महिला की प्रेम कहानी 2019 में शुरू हुई, जब महिला अक्सर गुलशन की मोबाइल दुकान पर आती थी. दोनों ने अपने जीवनसाथी से तलाक नहीं लिया है, महिला तलाक की प्रक्रिया में है और गुलशन अपनी पत्नी से अलग रहता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
faridabad assault boyfriend
Courtesy: social media

Faridabad Assault Boyfriend: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने शादी से इनकार करने पर अपने प्रेमी को बुरी तरह पिटवाया. पीड़ित युवक गुलशन के दोनों हाथ और पैर प्लास्टर में बंधे हैं और वह पिछले 17 दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती है. इस हमले ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या प्यार अब हिंसा की शक्ल लेता जा रहा है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 मार्च को महिला ने गुलशन को अपने घर बुलाया, यह कहकर कि वह उसे ₹21.5 लाख लौटाएगी, जो उसने पहले उसे दिए थे. लेकिन जैसे ही वह पहुंचा, वहां महिला के परिवारवालों ने उस पर हमला कर दिया. गुलशन का कहना है कि महिला ने शादी करने का दबाव बनाया और जब उसने इनकार किया, तो उसे बेहद बेरहमी से पीटा गया.

गुलशन की नाजुक हालत

दोनों की पहली शादी अब भी कायम

दिलचस्प बात यह है कि गुलशन और महिला दोनों की पहली शादी कानूनी रूप से अब तक टूटी नहीं है. गुलशन अपनी पत्नी से अलग रहता है, वहीं महिला अपने पति से तलाक की प्रक्रिया में है. बताया जा रहा है कि महिला की एक 10 साल की बेटी है, जबकि गुलशन तीन बच्चों का पिता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, 5 आरोपी नामजद

हमले के बाद गुलशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गुलशन का आरोप है कि उसे इतनी बेरहमी से मारा गया कि वह अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो गया.