Faridabad Assault Boyfriend: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने शादी से इनकार करने पर अपने प्रेमी को बुरी तरह पिटवाया. पीड़ित युवक गुलशन के दोनों हाथ और पैर प्लास्टर में बंधे हैं और वह पिछले 17 दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती है. इस हमले ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या प्यार अब हिंसा की शक्ल लेता जा रहा है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 मार्च को महिला ने गुलशन को अपने घर बुलाया, यह कहकर कि वह उसे ₹21.5 लाख लौटाएगी, जो उसने पहले उसे दिए थे. लेकिन जैसे ही वह पहुंचा, वहां महिला के परिवारवालों ने उस पर हमला कर दिया. गुलशन का कहना है कि महिला ने शादी करने का दबाव बनाया और जब उसने इनकार किया, तो उसे बेहद बेरहमी से पीटा गया.
हरियाणा के फरीदाबाद में बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए:गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों ने पीटा, शादी से इनकार किया था, 13 फ्रेक्चर आए, 17 दिन से अस्पताल में@police_haryana @FBDPolice pic.twitter.com/l6zi0XoqOH
— Anuj Tomar, Journalist (@THAKURANUJTOMAR) April 15, 2025
दिलचस्प बात यह है कि गुलशन और महिला दोनों की पहली शादी कानूनी रूप से अब तक टूटी नहीं है. गुलशन अपनी पत्नी से अलग रहता है, वहीं महिला अपने पति से तलाक की प्रक्रिया में है. बताया जा रहा है कि महिला की एक 10 साल की बेटी है, जबकि गुलशन तीन बच्चों का पिता है.
हमले के बाद गुलशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गुलशन का आरोप है कि उसे इतनी बेरहमी से मारा गया कि वह अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो गया.