Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर पटाखे जलाने के विरोध पर विशेष समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर हैवानियत कर दी. इस घटना के बाद से एक हिंदू परिवार ने अपने घर के बाहर “यह मकान बिकाऊ है” का पोस्टर लगा दिया है. बता दें कि, एक पीड़ित परिवार के घर पर पड़ोस में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि पीड़ित परिवार का बच्चा दिवाली पर पटाखे जला रहा था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी का है. जहां पीड़िता हिंदू परिवार का आरोप है कि दिवाली पर उनके बच्चे द्वारा पटाखे जलाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पीड़ित परिवार ने जब इसकी शिकायत की तो उनकी बात सुनने व समझने की जगह अल्पसंख्यक परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने ही ईंट डंडों से उल्टा उन पर ही हमला कर दिया. पीड़ित परिवार के घर पर ईंट पत्थर फेंके गए. इतना ही नहीं परिवार की महिलाओं पर भी डंडों से हमला कर दिया और घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ की.
In Faridabad, a #Hindu family Faced a Brutal Attack from a #Muslim Mob During Diwali Celebrations, Sparking Fears of Escalating Violence Against Hindus in a Area
— Ritam English (@EnglishRitam) November 1, 2024
The Family is Now Leaving their Home#Faridabad #DiwaliCelebration #Diwali #LatestUpdates pic.twitter.com/SmdOU2AF5f
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिवाली की शाम को फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी में एक हिंदू लड़का अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले राज और आशिक ने पटाखे जलाने को लेकर बच्चे को धमकाना शुरू कर दिया. ऐसे में पीड़ित परिवार ने उनसे बातचीत कर मामले को सुलझाने की बात की तो अल्पसंख्यक परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने ही ईंट डंडों से उल्टा उन पर ही हमला कर दिया. वहीं, घर के मेन दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की गई और परिवार की महिला सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई.
घर में घुसकर बेटी से छेड़छाड़
इस बीच पीड़ित परिवार की बेटी का कहना है कि हमलावरों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की. साथ ही हमलावरों ने उनकी छाती पर हाथ मारा और जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब पीड़ित पक्ष ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
40 से 50 हमलावरों ने दिया अंजाम
हालांकि, ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि, पीड़ित हिन्दू परिवार दुर्गा प्रसाद के घर पर पथराव और दरवाजे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो से साफ-साफ पता चल रहा है कि इस दौरान हमलावरों की संख्या 40 से 50 तक थी. घटना के बाद दुर्गा प्रसाद की बेटी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर और उनके परिवार पर हुए हमले की जानकारी थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.