menu-icon
India Daily

'फिल्म ने 2000 करोड़ कमाएं, लेकिन मेरे परिवार को..' आमिर खान की 'दंगल' को लेकर बबीता फोगाट का बड़ा खुलासा

Babita Phogat: पहलवान बबीता फोगाट ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म दंगल से एक होश उड़ाने वाला खुलासा किया है. दरअसल बबीता का कहना है की दुनियाभर से 2000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म दंगल के डायरेक्टर ने फोगाट परिवार को महज 1 करोड़ रुपए दिए है.

auth-image
Babli Rautela
Babita Phogat
Courtesy: Social Media

Babita Phogat: आमिर खान की फिल्म दंगल से सुर्खियों में आई पहलवान बबीता फोगाट ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म से अपने परिवार को मिली कमाई के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. फोगाट परिवार के जीवन की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी. हालांकि, बबीता ने खुलासा किया कि उनके परिवार को इसके बदले में केवल 1 करोड़ रुपये मिले थे.

दंगल के लिए फोगाट परिवार को मिले थे 1 करोड़

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में, बबीता ने यह चौंकाने वाली जानकारी साझा की, जिससे एंकर भी हैरान रह गए. बातचीत के दौरान, एंकर ने दोबारा से इस सवाल को अपने अंदाज में पूछते हुए कहा, 'दंगल से कमाए गए 2,000 करोड़ रुपये में से, फोगाट परिवार को केवल 1 करोड़ रुपये मिले?' पहलवान से राजनेता बनीं बबीता ने एक सरल सिर हिलाकर 'हां' में इसकी पुष्टि की.

इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे उन्हें निराशा हुई, तो बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट की कही हुई बातों को याद करते हुए जवाब दिया की, 'नहीं, पापा ने एक चीज कही थी कि लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए.'

आमिर खान की फिल्म दंगल के बारे में

23 दिसंबर, 2016 को रिलीज हुई दंगल को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था, जिसमें आमिर खान ने न केवल महावीर फोगाट का किरदार निभाया था, बल्कि फिल्म का सह-निर्माण भी किया था. इस फिल्म में महावीर फोगाट, एक पूर्व पहलवान की यात्रा को दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को विश्व स्तरीय पहलवान बनने के लिए खूब महनत की है.

बता दें की बबीता फोगाट का कुश्ती करियर शानदार रहा है. उन्होंने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता और 2014 में स्वर्ण पदक जीता था.