menu-icon
India Daily

कांग्रेस भ्रष्ट, AAP उससे ज्यादा करप्ट... हरियाणा 'फतह' करने के बाद दिल्ली में बोले CM सैनी

Naib Singh Saini On AAP Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सैनी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दोनों पार्टियों को उन्होंने भ्रष्ट बताया. इसके अलावा, उन्होंने अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने वाले दावे पर भी प्रतिक्रिया दी.

auth-image
India Daily Live
Nayab Singh Saini
Courtesy: X Post

Naib Singh Saini On AAP Congress: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है. वे कांग्रेस से आगे हैं. AAP और कांग्रेस में एक समझ है, वे सीट बंटवारे के मुद्दे पर लड़े, लेकिन वे लोकसभा चुनाव में एक साथ थे. लोगों ने समझ लिया है कि कांग्रेस भ्रष्ट है और आप उससे भी ज्यादा भ्रष्ट है. अगर हम कहें कि कांग्रेस आप से ज्यादा भ्रष्ट है - तो दोनों एक जैसे हैं. नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही.

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में इस बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है जिन्होंने पिछले 10 सालों में ऐसी नीतियां और योजनाएं बनाई हैं जिससे गरीब, किसान, युवा, महिलाएं सभी को फायदा हुआ है. उनकी योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं. यह जीत पीएम की नीतियों और पीएम मोदी के प्रति लोगों के प्यार और स्नेह का नतीजा है.

बोले- मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और हरियाणा की जनता का आभारी

नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. मैं हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं... जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, मैंने 4 दिन पहले कहा था कि सभी सर्वे कांग्रेस के पक्ष में थे, वे ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है. लेकिन, मैंने कहा है कि हमने इन 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में इतना काम किया है कि जनता हमें जिताएगी... मैंने अपना कर्तव्य निभाया है.

हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा संसदीय बोर्ड और विधायक अपना नेता चुनेंगे और संसदीय बोर्ड का आदेश सभी को मान्य होगा. पर्यवेक्षक आएंगे और देखेंगे कि क्या करना है. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का डीएनए ऐसा है कि उन्होंने कभी दलितों का सम्मान नहीं किया. उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया है. उन्होंने बीआर अंबेडकर और संविधान का भी अपमान किया... हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में उनके झूठ ने काम किया। लेकिन, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और अब हरियाणा ने उनके झूठ को नकार दिया है. 

अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर क्या बोलें सैनी?

अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आलाकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, पर अनिल विज हमारे नेता हैं. अगर उन्होंने कुछ कहा है, तो वे हमारे नेता हैं, वे ऐसा कह सकते हैं. वहीं, अंबाला कैंट सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज ने हरियाणा में पार्टी को मिली जीत के बाद कहा कि हर कोई सत्ता विरोधी लहर की बात कर रहा था, लेकिन किसी को सत्ता समर्थक लहर के बारे में पता नहीं था.

अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत काम किया. हमने व्यवस्था को बदला और भ्रष्टाचार को खत्म किया. हमने वर्षों से हो रही लूट को रोका. जब सारे आंकड़े हमारे खिलाफ थे, तब भी मैंने कहा था कि भाजपा सरकार बनाएगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस की ओर से ईवीएम को जिम्मेदार ठहराए जाने पर उन्होंने कहा कि जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते, तो वे ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हैं. कांग्रेस पार्टी के इस चरित्र के बारे में सभी जानते हैं.