menu-icon
India Daily

VIDEO: बिहार में चोरों का बोल बाला, DGP की नाक के नीचे से उड़ा ले गए तनिष्क शोरूम का माल, वीडियो देख पकड़ लेगें माथा

Bihar Tanishq Show Room Robbery: बिहार के एक प्रमुख इलाके के तनिष्क शोरूम में लूटपाट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो DGP के घर के पास हुआ. अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर शोरूम में घुसकर आभूषण और कीमती सामान लूट लिया. इस घटना का CCTV फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें अपराधी खुलेआम लूटपाट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bihar Tanishq Show Room Robbery
Courtesy: X

Bihar Tanishq Show Room Robbery: बिहार के एक प्रमुख इलाके के तनिष्क शोरूम में लूटपाट का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह घटना राज्य के DGP के घर के नजदीक हुई है, जो सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहद गर्म मामला माना जाता है. अपराधियों ने शोरूम में घुसकर पिस्तौल के बल पर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें अपराधी खुलेआम शोरूम के अंदर घुसते हुए और पिस्तौल के दम पर सामान लूटते हुए नजर आ रहे हैं.

CCTV फुटेज से खुलासा

तनिष्क शोरूम की लूट का CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया और खबरों में वायरल हो चुका है. फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी बिना किसी डर के शोरूम में घुसते हैं, जहां वे पिस्तौल के सहारे कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाते हैं. एक अपराधी ने काउंटर से आभूषण और दूसरे कीमती सामान लूटे, जबकि बाकी दो शख्स उनके साथ भागने में मदद करते रहे. यह वीडियो मामले में अहम सबूत के रूप में सामने आया है, और पुलिस अब इसके आधार पर जांच कर रही है.

DGP के घर के पास हुई लूट 

यह घटना बिहार के DGP के घर के पास हुई है, जिससे इलाके की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इलाके में पुलिस की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद अपराधियों का इस तरह से खुलेआम लूटपाट करना एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है. इस लूट के मामले ने आस पास के लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की बारिकी से जांच की जा रही है. हालांकि, फिलहाल लुटेरे फरार हैं, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और सभी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है. 

पटना के पूर्वी SP शुभांक मिश्रा ने बताया कि 'तनिष्क शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. चार अपराधी हथियारों के साथ शोरूम में घुसे थे और लगभग 1 मिनट 40 सेकंड तक वहां रुके. इस दौरान उन्होंने 3 लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद लूटे और मौके से फरार हो गए. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'