menu-icon
India Daily

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस: लालू यादव को बड़ी राहत, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने लालू यादव समेत 9 लोगों को जमानत दे दी है. 1-1 लाख के निजी मुचलके पर सभी को बेल मिली है. पहली बार इस मामले में कोर्ट की तरफ से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी समन किया गया था.

auth-image
Om Pratap
Land for job money laundering case
Courtesy: X Post

राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित उनके बेटे तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के राऊज ऐवन्यू कोर्ट ने सोमवार यानी आज 7 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई करते हुए लालू यादव सहित सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी. दरअसल इस मामले को लेकर के आज राऊज ऐवन्यू कोर्ट में लालू परिवार सहित बाकि आरोपियों की पेशी हुई थी. जहां कोर्ट ने लालू यादव तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को जमानत दे दी है.

साल 2004 से 2009 तक देश के रेल मंत्री रहे लालू यादव पर रेलवे में लोगों को ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले उनकी जमीन हड़पने के आरोप लगे थे.इसमें जमीन का हस्तांतरण बाद में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर किए जाने का आरोप भी लगा है.

 

लालू परिवार को मिली बड़ी राहत 

बता दें कि पहली बार इस मामले में कोर्ट की तरफ से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को समन किया गया था. कोर्ट में पेशी के लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा और रोहिणी के साथ रविवार को पटना से दिल्ली पहुंचे थे. तेजप्रताप पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे. तेजस्वी दुबई से रविवार देर रात तक दिल्ली पहुंचे थे. 

'इस केस में कोई दम नहीं है'

वहीं इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'ये लोग बार-बार राजनीतिक साजिश करते रहते हैं. केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इस केस में कोई दम नहीं है. हम लोगों की जीत तय की है'.