आज मिथलांचल समेत तमाम उत्तर बिहार को पीएम मोदी ने उस आस की अलख जगाई है, जिसका इंतजार सालों से यहां के लोग कर रहे थे. आज बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स अस्पताल की नींव रखी है. इसी नींव के साथ यहां के लोगों की सालों की इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है. अब लोगों को विश्वास होने लगा है कि शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स दरभंगा में ही होगा. इसी के साथ अब बहुत जल्द दरभंगा में एक बड़े अस्पताल का सपना पूरा होगा.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करने के बाद शोभन बायपास पर सभा को भी संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने मंच से शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाइयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थीं.
#WATCH दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाईयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और… pic.twitter.com/uL4BsOeryp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
पीएम मोदी ने कहा, 'यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थे तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी. गरीब के पास चुपचाप बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था'. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस एम्स निर्माण के बाद मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्य के लोगों के लिए भी सुविधा होगी. नेपाल से आने वाले इस एम्स अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे. इस एम्स से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक नए अवसर पैदा होंगे. मैं दरभंगा को मिथिला को पूरे बिहार को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.