menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने रखी दरभंगा AIIMS की नींव, इस दिन धन्य होगी मिथिला, कोसी और तिरहुत की धरती!

बिहार: PM मोदी ने बुधवार को दरभंगा से 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए. प्रधानमंत्री ने दरभंगा AIIMS की नींव रखी. शोभन बायपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनेगा. सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi
Courtesy: Social Media

आज मिथलांचल समेत तमाम उत्तर बिहार को पीएम मोदी ने उस आस की अलख जगाई है, जिसका इंतजार सालों से यहां के लोग कर रहे थे. आज बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स अस्पताल की नींव रखी है. इसी नींव के साथ यहां के लोगों की सालों की इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है. अब लोगों को विश्वास होने लगा है कि  शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स दरभंगा में ही होगा. इसी के साथ अब बहुत जल्द दरभंगा में एक बड़े अस्पताल का सपना पूरा होगा.

दरअसल सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी लेकिन विवादों की वजह से उस पर किसी तरह का काम नहीं किया गया और अब पीएम मोदी ने सभी अटकलों को दूर करते हुए इसकी नींव रख दी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बायपास लाइन का भी लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने जिन तीन नए रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

पीएम मोदी ने रखी दरभंगा एम्स की नींव

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करने के बाद शोभन बायपास पर सभा को भी संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने मंच से शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाइयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थीं.

'गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी'

पीएम मोदी ने कहा, 'यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थे तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी. गरीब के पास चुपचाप बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था'. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस एम्स निर्माण के बाद मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्य के लोगों के लिए भी सुविधा होगी. नेपाल से आने वाले इस एम्स अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे. इस एम्स से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक नए अवसर पैदा होंगे. मैं दरभंगा को मिथिला को पूरे बिहार को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.