Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस टीम पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां अपहरण के मामले से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक का सिर फट गया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिस अधिकारियों पर हमला किया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की. हालांकि, इस मामले पर मोतिहारी एसपी ने हमलावरों को तुरंत पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल, ये मामला मोतिहारी जिले में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरैया वार्ड नंबर तीन का है. यहां अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला बोल दिया. वहीं, सोशल मीडिया में वायरल हो रहेृ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस टीम अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. फिलहाल, इस मामले पर एसपी मोतिहारी ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.
Motihari, Bihar: A police team was attacked by villagers while attempting to arrest a man linked to a kidnapping case. The assault resulted in serious injuries to two policemen, one suffering a broken head. Villagers attacks officers with sticks and attempting to snatch their… pic.twitter.com/OsGmg0seGe
— IANS (@ians_india) November 1, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि ये घटना बीते दो दिन पहले की है. जब पुलिस टीम प्रेम-प्रसंग से जुड़े एक मामले में अपहरण हुईं दो लड़कियों की बरामदी के दौरान आरोपी शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची थी. जैसे ही पुलिस टीम रेड के लिए गांव में पहुंची तो, आरोपियों के परिवार वालें और पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई सोनू कुमार का सिर फट गया. जबकि, होमगार्ड मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
SP ने 24 घंटे में सरेंडर करने के दिए निर्देश
हालांकि, इस घटना के फौरन बाद मोतिहारी जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के शिथिल रवैये पर उनका वेतन रोक दिया. साथ ही आदेश दिया कि, अगर, सभी आरोपी 24 घंटों की गिरफ्तारी न हुई तो, उनके घरों की कुर्की और जब्ती कर दी जाए.