Bihar Crime News: बिहार के सुपौल जिले में मुस्लिम लड़की को घर पर कुरान पढ़ाने वाले मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की 6 महीने की गर्भवती हुई. पीड़िता ने बताया कि मौलाना प्रत्येक रविवार को उसके साथ दुष्कर्म करता था. क्योंकि उस दिन उसकी मां घर पर नहीं रहती थी. मामला सामने आने के बाद आरोपी मौलाना अब्दुल हाफिज फरार चल रहा है.
यह पूरा मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां ने मौलाना पर आरोप लगाया कि उसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता के मां के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता ने बताया कि मौलाना ने पहले उसे कई तरह के लालच दिए. उसने कहा कि वह पीड़िता को पास करा देगा. इतना ही नहीं वह नाबालिग बच्ची को कई तरह की खाने-पीने की चीजें भी दिया करता था. दुष्कर्म के बारे में पीड़िता घरवालों को न बता दे इस डर से मौलाना ने पीड़िता से कहा कि अगर उसने ये बात घरवालों को बताई तो वह कुरान भूल जाएगी. इस डर से पीड़िता अपने घरवालों से बीते 6 महीने से अपने गर्भवती होने की बात छिपा रखी थी.
बिहार -घर पर पढ़ाने आए इमाम अब्दुल हाफिजने नाबालिग के साथ किया रेप , कहा-किसी को बताया तो कुरान भूल जाओगी, लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद हुआ फरार,सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है मामला !!
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) October 26, 2024
pic.twitter.com/Nsoalf1w4r
पीड़िता ने बताया कि वह बीते 6 महीने से इमाम से ट्यूशन ले रही थी. शुरुआती से ही इमाम की नीयत साफ नहीं थी. पीड़िता ने बताया कि इमाम ने एक नहीं कई बार दुष्कर्म किया. जब मामला सामने आया तो इमाम से लड़की से शादी करने को कहा गया लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया.
पीड़िता का कहना है कि वह चाहती है आरोपी इमाम को फांसी की सजा मिले. उसने कहा कि वह इमाम से शादी नहीं करना चाहती है. मौलाना ने शादी करने से पहले ही मना कर दिया था.