menu-icon
India Daily

पहले लड़कियों के साथ लेकिन अब लड़कों के साथ भी हो रहा लव जिहाद: गिरिराज सिंह

Giriraj Singh on Love Jihad: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों बिहार में 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकाल रहे हैं. यात्रा के दौरान गिरिराज सिंह ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि पहले लड़कियां ही लव जिहाद का शिकार होती थीं, लेकिन अब लड़के भी इसके शिकार हो रहे हैं.

auth-image
Om Pratap
Giriraj Singh on Love Jihad
Courtesy: ANI

Giriraj Singh on Love Jihad: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बिहार में हैं. शनिवार को यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन लोगों को मेरी बातों पर आपत्ति है, उनसे मेरा अनुरोध है कि वे कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज में 10 दिन तक आकर रहें, तब उन्हें पता चलेगा कि 'लव जिहाद' क्या होता है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले यह केवल लड़कियों के साथ होता था, अब यह लड़कों के साथ भी हो रहा है. हम पहले ही 'थूक जिहाद' और 'भूमि जिहाद' देख चुके हैं. अब बेगूसराय में 'शिक्षा जिहाद' है. मेरी संस्कृति, धन, भूमि और धर्म, सब खतरे में हैं. इसलिए आज मैं हिंदुओं से कह रहा हूं कि अपने धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा. सभी को एकजुट रहना चाहिए. संगठित हिंदू ही सुरक्षित हिंदू हैं.

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि 'बटोगे तो कटोगे'. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भागलपुर से अपनी 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू की है, जो 22 अक्तूबर को किशनगंज में खत्म होगी. गिरिराज सिंह की यात्रा पहले चरण में सीमांचल क्षेत्र यानी कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज से गुजरेगी. ये इलाके मुस्लिम बाहुल्य वाले माने जाते हैं. 

हालांकि, एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की जदयू ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर आपत्ति जताई है. इसके अलावा, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनकी यात्रा को लेकर चेतावनी दे दी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर कोसी और सीमांचल में अमन, चैन, शांति और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया. 

भाजपा ने गिरिराज की यात्रा से किया किनारा

एनडीए में शामिल जदयू की आपत्ति के बाद खुद गिरिराज सिंह की पार्टी भाजपा ने भी उनकी इस यात्रा से  किनारा कर लिया है. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक, ये भाजपा की नहीं बल्कि गिरिराज सिंह की अपनी निजी यात्रा है. उन्होंने कहा कि हालांकि अगर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होते हैं, तो ये उनकी अपनी इच्छा है.