Tejashwi Yadav : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने अपने हालिया बयान पर सफाई दी है. उनके बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें INDIA गठबंधन के खत्म होने के संकेत मिल रहे थे.
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन को सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया है, जिससे नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके.
#WATCH | Patna: On Arvind Kejriwal's statement, RJD leader Tejashwi Yadav "It is a matter of removing or adding names in the voter list during elections. Even in Maharashtra, lakhs of votes were collected later, it is a case of adding or subtracting, they are trying to make it an… pic.twitter.com/FmhTQdVr10
— ANI (@ANI) January 10, 2025
बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया
तेजस्वी यादव ने कहा, 'मेरी बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है और इसे तोड़मरोड़ कर पेश किया गया. लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' एक प्रेसवार्ता के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली चुनाव में INDIA गठबंधन क्यों नहीं दिख रहा है, तो उन्होंने पंजाब, हरियाणा और केरल विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा था कि क्षेत्रीय चुनावों में पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर है INDIA गठबंधन
शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, 'INDIA गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर बनाया गया है. बिहार में महागठबंधन शुरू से साथ है और INDIA अलायंस कायम है. हालांकि, कुछ राज्यों में पार्टियां विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ती हैं,' उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अलग चुनाव लड़ा, जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा। इसका मतलब यह नहीं कि गठबंधन खत्म हो गया है. यह केवल राष्ट्रीय स्तर के लिए है.'
क्या है भविष्य की रणनीति?
तेजस्वी यादव के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि INDIA गठबंधन का फोकस लोकसभा चुनावों पर है, जबकि राज्यस्तरीय चुनावों में गठबंधन के दल अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार चुनाव लड़ सकते हैं.