menu-icon
India Daily

बिहार के लिए गुड न्यूज! ऑन द स्पॉट निर्मला सीतारमण देंगी 1 हजार करोड़ का लोन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार के लोगों को ऑन स्पॉट 1000 करोड़ का लोन देने वाली हैं. जिसके लिए दरभंगा में 18 और 19 नवंबर को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
nirmala sitharaman
Courtesy: Social Media

Bihar: बिहार के लिए एक एक गुड न्यूज है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार के लोगों को ऑन स्पॉट 1000 करोड़ का लोन देंगी. इसके लिए दरभंगा में 18 और 19 नवंबर को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां लोन बांटने का कार्यक्रम किया जाएगा. बिहार के वे लोगों जो छोटा-मोटा काम करना चाहते हैं उनको लोन के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से लोन प्रक्रिया आसान हो जाएगा.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस कार्यक्रम को लेकर बिहार दौरे पर हैं. जहां वो खुद अपने सामने लोगों को लोन देंगी. इस कार्यक्रम में एक हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लोन देने का टारगेट रखा गया है. हालांकि बिहार को कितना लोन मिल पाता है यह वहां के लोगों पर निर्भर करता है. 

छपरा में भी आयोजित हुआ था कार्यक्रम

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने राज्य सरकार को पत्र लिखर कुछ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी. केंद्र द्वारा राज्य के उन विभागों को बैलेंस बनाने की बात कही गई है जो लोन वितरण में मदद करते हैं. दरभंगा से पहले 5 मार्च को छपरा में भी ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 61 हजार 787 लाभार्थियों को कुल 1349.52 करोड़ रुपए लोन के रूप में दिए गए थे. इस दिन केंद्र के 9 कार्यक्रमों के माध्यम से पैसा पास किया गया था. जिसमें  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य योजनाएं शामिल है. 

अगले साल बिहार में चुनाव 

केंद्र सरकार द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का लाभ छोटे व्यापारियों को मिलेगा. साथ ही बिहार के विकास में इस योजना का योगदान काफी ज्यादा होगा. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले सरकार द्वारा जनता को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है. सारे विभागों में काम भी तेजी से किया जा रहा है.