menu-icon
India Daily

पटना में एनकाउंटर ऑपरेशन खत्म, 4 बदमाशों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

कंकड़बाग के राम लखन सिंह पथ स्थित एक मकान में चार बदमाशों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मकान की घेराबंदी शुरू कर दी. जैसे ही पुलिस ने मकान के अंदर जाने की कोशिश की, बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bihar Police
Courtesy: Social Media

राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक मकान में छिपे चार बदमाशों को पकड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. करीब दो घंटे चले इस ऑपरेशन में एटीएफ, स्वाट टीम और चार थानों की पुलिस ने मिलकर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.  

कंकड़बाग के राम लखन सिंह पथ स्थित एक मकान में चार बदमाशों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मकान की घेराबंदी शुरू कर दी. जैसे ही पुलिस ने मकान के अंदर जाने की कोशिश की, बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.  

आसपास के लोग दहशत में

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इलाके को खाली करा लिया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा. एटीएफ और स्वाट टीम के साथ-साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था. चारों बदमाशों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे किस मकसद से वहां छिपे थे.  

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा  

घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर से राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.  

इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं जब 200 राउंड से कम गोली चलती हों. थानों में हिरासत में लोगों की पिटाई होती, मौतें होती हैं. मुख्यमंत्री अचेत हैं.