menu-icon
India Daily

महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 5 लाख ले जाओ...,बिहार में इस जॉब की आई बाढ़, फिर जो हुआ सुनकर उड़ जाएंगे होश

बिहार में इस समय महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले 5 लाख देने का ऑफर चल रहा है. इससे जुड़े फोन कॉल लगातार लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Bihar Fraud
Courtesy: x

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में एक अनोखा और धोखाधड़ी भरा जॉब ऑफर सामने आया है, यहां निसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले 5 लाख रुपये देने का लालच दिया जा रहा है. जैसे ही लोग इस ऑफर में दिलचस्पी दिखाते, अपराधी उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ऐंठ लेते और फिर उन्हें धोखा दे देते थे. यह पूरा मामला तब सामने आया, जब कई लोगों ने ठगी की शिकायत पुलिस से की.

नवादा जिले के विभिन्न हिस्सों में इन धोखेबाजों द्वारा विज्ञापनों के माध्यम से यह प्रचार किया गया था कि जिन महिलाओं के संतान नहीं हो रही हैं, उन्हें प्रेग्नेंट करने पर 5 लाख रुपये मिलेंगे. अगर महिला गर्भवती नहीं होती, तो भी 50 हजार रुपये देने का वादा किया जाता था. इस लालच में फंसकर कई लोगों ने जॉब ऑफर स्वीकार किया, लेकिन वे यह नहीं जानते थे कि यह एक धोखाधड़ी का हिस्सा है.

रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली

यह गिरोह रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस वसूलता था, जो 500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होती थी. जैसे ही कोई व्यक्ति पैसे देता, उसे ब्लॉक कर दिया जाता था. इस तरह से ठगी के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी की और तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. 

नवादा से तीन ठग गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी जांच में व्हाट्सएप फोटो, ऑडियो और लेनदेन के ट्रांजेक्शन मिले हैं. पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार (19), भोला कुमार (20) और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (20) हैं, जो सभी नवादा के निवासी हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों ने कितने लोगों से ठगी की और इनके नेटवर्क के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए छानबीन कर रही है.

सावधानी बरतने की अपील

इस गिरोह का खुलासा होने के बाद पुलिस की ओर से लोगों को सतर्क रहने और इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से बचने की अपील की गई है.