WPL 2024: UP Warriorz vs Gujarat Giants: वीमेंस प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से करारी मात दी है. इस मात के साथ ही यूपी ने लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. जबकि गुजरात अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
टॉस जीतकर यूपी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. इस दौरान फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. जबकि यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट हासिल किए.
हैरिस ने लगाया धुंआधार अर्धशतक
वहीं 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में ही मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस दौरान ग्रेस हैरिस ने धुंआधार अर्धशतकीय पारी खेली. हैरिस ने 33 गेंद में 60 रन बनाए. इस वजह से उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया.
गुजरात को पहली जीत की दरकार
वीमेंस प्रीमियर लीग में ये 8वां मुकाबला था. इस दौरान जहां 3 मैच में 2 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं. RCB 3 में से 2 जीत के साथ दूसरे पर है. यूपी वॉरियर्स 4 में से 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे पर मुंबई इंडियंस है. जिसने 3 में से 2 जीत दर्ज की है. वहीं गुजरात जायंट्स अभी अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है.
Back to back wins for the @UPWarriorz 💜
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
They're making successful chases a habit after completing a 6-wicket victory tonight! 👌👌
Scorecard 💻📱https://t.co/4LUKvUMAOB#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/jbrV3uQvAS
कल (2 मार्च) के मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 9वां मुकाबला खेला जाएगा.