share--v1

World Cup 2023: संन्यास से वापसी की, फिर भी विश्व कप टीम से बाहर हो गए Tamim Iqbal, क्या है असली वजह?

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल को जगह नहीं मिली है. जानिए इसके पीछे की असली वजह क्या है...

auth-image
Bhoopendra Rai
Last Updated : 27 September 2023, 03:39 PM IST
फॉलो करें:

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल का नाम नहीं है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने विश्व कप 2023 से पहले इसी साल संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था, हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कहने पर तमीम ने संन्यास से वापसी की.

16 सितंबर को जब विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हुआ तो उसमें तमीम का नाम नहीं था. आखिर क्यों यह दिग्गज वर्ल्ड कप टीम में नहीं है. क्या है इसकी असली वजह चलिए जानते हैं...

आखिर क्यों विश्व कप 2023 से बाहर हो गए तमीम इकबाल?

दरअसल, टीम के ऐलान से पहले खबर आई थी कि वनडे कप्तान शाकिब अल हसन और ओपनर तमीम इकबाल के बीच विश्व कप टीम में शामिल होने और न होने पर विवाद चल रहा था. इस विवाद में शाकिब को सफलता मिली है. वह वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान भी हैं. चूंकि तमीम पीठ की चोट से परेशान हैं, इसलिए उन्होंने शर्त रखी थी कि वह अगर विश्व कप खेलते हैं तो 5 मैचों से ज्यादा नहीं खेलेंगे.

तमीम की इस शर्त पर शाकिब अल हसन सहमत नहीं थे. उनका मत था कि अगर तमीम की शर्त बोर्ड ने मानी तो वह विश्व कप नहीं खेलेंगे और कप्तानी भी छोड़ देंगे. शाकिब का कहना था कि सिलेक्टर्स को तमीम की जगह अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए.

6 जुलाई को किया था संन्यास का ऐलान

तमीम इकबाल ने इसी साल 6  जुलाई को जब अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज चल रही थी तभी उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था. इसके वजह 24 घंटे बाद उन्होंने अपना फैसला पलट दिया. बोर्ड और प्रधानंत्री ने उनसे बात की थी. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट होने के लिए 6 हफ्ते का ब्रेक दिया गया था. इसके बाद वह एशिया कप से बाहर हुए. हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की. लेकिन वह कमाल नहीं दिखा पाए.

तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

तमीम इकबाल बांग्लादेश की वनडे टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैं. उनका क्रिकेट करियर कमाल का रहा है. अपने करियर में इस खिलाड़ी ने अब तक 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 मैचों में क्रमशः 5134, 8313 और 1758 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि तीनों फॉर्मेट में तमीम के बल्ले से कुल 22 शतक निकले. वह वनडे में 14, टेस्ट में 10 और टी20 में 1 शतक लगा चुके हैं. इंटरनेशनल करियर में वह अब तक 14000 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं.

वनडे विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम कैसी है?

तनजिद तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन, शाकिब अल हसन (कप्तान),  मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्रदय, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, सौफुल इस्लाम, तनजिम हसन.