World Cup 2023, IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 274 रनों का टारगेट दिया है. दोनों टीमों के बीच धर्मशाला के HPCA मैदान यह मुकाबला खेला जा रहा है. 274 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 15.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं. खराब मौसम के कारण मैच को रोका गया है. क्योंकि मैदान में कोहरे के चलते ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा है. अभी भारत को जीत के लिए 174 रनों की दरकार है.
टीम इंडिया के लिए क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज खड़े हुए हैं. रोहित शर्मा 46 जबकि 26 रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो चुके हैं. दोनों विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए. उन्होंने रोहित को क्लीन बोल्ड किया जबकि गिल को डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल