World Cup 2023: विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने चली बड़ी चाल, टीम में शामिल कर लिया तूफानी गेंदबाज
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम के साथ जोफ्रा आर्चर भी ट्रैवल करेंगे. इस बात की पुष्टि सोमवार यानी 18 सितंबर को हो गई है.

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 से पहले इंग्लैंड टीम ने बड़ी चाल चलते हुए एक तूफानी गेंदबाज को अपने स्क्वाड में जोड़ा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जोफ्रा आर्चर हैं. पिछले लंबे समय से चोट से जूझने वाले आर्चर भारत में होने वाले विश्व कप में इंग्लैंड टीम के साथ ट्रेवल करेंगे. उन्हें बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व शामिल किया गया है. इंग्लैंड टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने 18 सिंतबर यानी को पुष्टि की है कि जोफ्रा आर्चर ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप भारत जाएंगे.
🚨🚨Just in
— Cricket Syndrome ➡️ (@CricketSyndrome) September 18, 2023
Jofra Archer will be part of the reserve list for England 🇬🇧 in World Cup 2023.
Here is a clip of his bowling left hand in practise session#JofraArcher #AsianCup2023 #AsiaCupFinal #INDvSL #fixed #GaneshaFestival #ParliamentSession #CricketWorldCup2023 pic.twitter.com/hXY2TJfsrc
दांए हाथ के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसके बाद भी कप्तान जोस बटलर ने उन्हें अपने साथ भारत लेकर आने का फैसला किया है. ये वही आर्चर हैं, जिन्होंने साल 2019 के विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर डालकर अपने देश को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका अदा की थी. विश्व कप में इंग्लैंड को अपना पहला मैच 5 अक्टूबर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
2019 के विश्व कप में चटकाए थे 20 विकेट
आर्चर ने साल 2019 के विश्व कप के 11 मैचों में 20 विकेट निकाले थे. इस पिछले 2 सालों से वह अपनी फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे. इस खिलाड़ी ने अब तक 21 वनडे मैचों में 42 शिकार किए हैं.
Jofra Archer will travel with the England team to India for the 2023 World Cup and will continue his rehabilitation. pic.twitter.com/c8r1BJwCGR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 18, 2023
विश्व कप 2023 में खेल भी सकते हैं जोफ्रा आर्चर
ल्यूक राइट ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा ' सबसे बढ़िया चीज ये है कि वो जोफ्रा आर्चर टीम के साथ ट्रैवल करेंगे. वह टीम के साथ बने रहेंगे और अपना रिहैब भी जारी रखेंगे. उन्हें पूरी तरह फिट रखने के लिए हम जो भी कर सकते हैं वो कर रहे हैं. जोफ्रा आर्चर विश्व कप के बीच में किसी खिलाड़ी को रिप्लेस भी कर सकते हैं.
वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स