menu-icon
India Daily

विश्व मुक्केबाजी पदक विजेता गौरव बिधूड़ी ने STAIRS के साथ की साझेदारी, DAD को दिखाई हरी झंडी

कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी का कहना है कि, "मुक्केबाजी ने मुझे अनुशासन और ताकत सिखाई, लेकिन कुछ लड़ाइयों में सिर्फ़ मुक्के से ज़्यादा की ज़रूरत होती है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Gaurav Bidhuri
Courtesy: X@GauravBidhuri_

देश के कई राज्यों में युवा शराब, गांजा, ड्रग्स, कोकीन, अफीफ और नींद की गोली का इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहे हैं. ऐसे में राजधानी दिल्ली में युवाओं को शराब के लती जैसी समस्या से निपटने के मकसद से भारतीय मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने नई पहल शुरु की है. इस पहल में विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने STAIRS फाउंडेशन (द सोसाइटी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन, इनक्लूजन एंड रिकॉग्निशन थ्रू स्पोर्ट्स) के साथ साझेदारी की है. इस दौरान दिल्ली अगेंस्ट ड्रग्स (DAD) ने 17 नवंबर को 10 किलोमीटर की दौड़ के आयोजन का ऐलान किया है. 

दरअसल, यह आयोजन दिल्ली के भविष्य को एक बार फिर से पाने और युवा पीढ़ी की सुरक्षा के लिए एक सामूहिक आंदोलन की शुरुआत का प्रतीक है. जहां दिल्ली अगेंस्ट ड्रग्स (DAD) ने 17 नवंबर को 10 किलोमीटर की दौड़ के आयोजन का ऐलान किया है. 

जानिए कौन हैं गौरव बिधूड़ी?

भारतीय मुक्केबाजी गौरव बिधूड़ी, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2017 (विश्व रैंकिंग 11) में कांस्य पदक विजेता रहे हैं. वे फिलहाल, STAIRS फाउंडेशन के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि, अब भारतीय मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली से DAD आंदोलन को हरी झंडी दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक प्रसिद्ध एथलीट और प्रभावशाली आवाज के तौर पर कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी परिवारों और समुदायों पर मादक पदार्थों के सेवन के विनाशकारी प्रभाव को पहचानते हैं.

मुक्केबाजी ने मुझे अनुशासन और ताकत सिखाई- गौरव बिधूड़ी

इस दौरान कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी का कहना है कि, "मुक्केबाजी ने मुझे अनुशासन और ताकत सिखाई, लेकिन कुछ लड़ाइयों में सिर्फ़ मुक्के से ज़्यादा की ज़रूरत होती है. मुझे स्टेयर्स फ़ाउंडेशन से जुड़ने और नशा-मुक्त दिल्ली के लिए लड़ने पर गर्व है. इतना ही नहीं, स्टेयर्स और  देश भर में खेल के विकास से जुड़ी कई अन्य गतिविधियों पर काम करने की योजना बना रहे हैं. स्टेयर्स का मकसद युवाओं को सशक्त बनाना, जीवन को बदलना है.

गौरव बिधूड़ी की भागीदारी हमारे मिशन को आगे बढ़ाती- सिद्धार्थ उपाध्याय

वहीं, स्टेयर्स फ़ाउंडेशन एक राष्ट्रीय खेल संगठन है जो जमीनी स्तर पर खेल और युवा विकास के मामले में सबसे आगे है. स्टेयर्स फ़ाउंडेशन के संस्थापक सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि, "गौरव बिधूड़ी की भागीदारी हमारे मिशन को आगे बढ़ाती है."उनका प्रभाव अनगिनत युवाओं को सूचित विकल्प बनाने और ज़रूरत पड़ने पर मदद लेने के लिए प्रेरित करेगा. आंदोलन में शामिल होकर नागरिकों, एथलीटों और संगठनों को DAD रन में भाग लेने और अपना समर्थन देने का संकल्प लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. हर रजिस्ट्रेशन, दान और उठाई गई आवाज़ मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ़ लड़ाई को मज़बूत करेगी. 

जानें कब हैं दौड़ का आयोजन?

बता दें कि, इस दौड़ का आयोजन 17 नवंबर 2024 को होगा. इस आयोजन की मैराथन दौड़ 10 किलोमीटर है. वहीं, इस रेस का शुरुआती प्वाइंट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम है. जबकि, युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए इस वेबसाइट https://www.townscript.com/e/delhi-against-drugs-10km-run का इस्तेमाल करना होगा.