share--v1

संन्यास लेंगे या फिर 2027 का विश्व कप खेलेंगे? David Warner ने दिया ये बड़ा संकेत

David Warner: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर से संकेत दिए हैं कि वह वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे. जानिए क्या कहा..

auth-image
Bhoopendra Rai
फॉलो करें:

David Warner: भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने कब्जा किया. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और छठवीं बार चैंपियन बना. फाइनल मुकाबले में भले ही कंगारू टीम के सलामी बैटर डेविड वार्नर का बल्ला ना चला हो, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बैटिंग की. खिताब जीतने के बाद अब डेविड वार्नर से साफ कर दिया है कि वह 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.

2027 का विश्व कप खेलेंगे वॉर्नर

दरअसल, 37 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में संन्यास लेने के संकेत दिए थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ESPNcrickinfo ने एक पोस्ट किया था, जिसमें डेविड वार्नर के इस विश्व कप के प्रदर्शन के आंकड़े दिखाए. कैप्शन में लिखा था 'डेविड वॉर्नर का वनडे वर्ल्ड कप करियर एक शानदार रिकॉर्ड के साथ खत्म हुआ'. इस पोस्ट पर वार्नर ने रिएक्ट किया और लिखा 'Who said I’m finished?

टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं

डेविड वार्नर कह रहे हैं कि किसने कहा उनका करियर समाप्त हो गया. एक दूसरे पोस्ट में वार्नर ने ये भी लिखा कि अब 2027 में मिलते हैं. इससे साफ होता है कि वॉर्नर की नजर अगले विश्व कप पर है. ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर और जनवरी में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. हालांकि वो वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें: UNDER 19 WORLD CUP 2024: श्रीलंका से छिन गई मेजबानी, अब इस देश में होगा विश्व कप

वनडे विश्व कप 2023 में प्रदर्शन

इस विश्व कप में वॉर्नर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वार्नर ने इस बार 11 मैचों की 11 पारियों में वह 48.64 की औसत और 108.30 के स्ट्राइक रेट से 535 रन ठोके. वह 2 शतक भी लगा चुके हैं. उनका हाई स्कोर 163 रनों का रहा, जो पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया था.

डेविड वॉर्नर का क्रिकेट करियर

डेविड वॉर्नर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह ऑस्ट्रेलिटया के लिए अब तक 109 टेस्ट, 161 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 199 पारियों में उन्होंने 8, 487 रन, वनडे की 159 पारियों में 6932 और टी20 इंटरनेशनल की 99 पारियों में 2894 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके बल्ले से 25, वनडे में 22 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक निकला है.