WBBL 2024: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में विमेंस प्रीमियर लीग 2024 चल रहा है. इस लीग के 21वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस की टीम ने पर्थ स्कोर्चर्स को 72 रनों से मात दी. इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की स्टार बल्लेबाज लिजेल ली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया. उन्होंने 75 गेंदों पर 150 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर तबाही मचा दी. इस पारी में 12 चौके और 12 चक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी ने महिला क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. लिजेल ली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के बाद क्या बोलीं लिजेल?
मैच के बाद लिजेल ली ने कहा कि "आज का दिन उन खास दिनों में से एक था, जब सब कुछ मेरे अनुसार चल रहा था, भले ही हर शॉट बैट के बीच में नहीं लगा हो. मेरा फॉर्म हाल के दिनों में अच्छा नहीं था, लेकिन टीम, सपोर्ट स्टाफ और परिवार से मिला समर्थन अद्भुत था.'
In women's cricket
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 10, 2024
Highest score at any level
427* - Lizelle Lee in 2010
Highest T20 score
169* - Lizelle Lee in 2013
Highest franchise T20 score
150* - Lizelle Lee TODAYpic.twitter.com/a9QqXLdTt8
मैच का लेखा जोखा...
लिजेल ली की इस पारी के चलते होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवर में 203 रन बनाए. उनके अलावा हीथर ग्राहम ने 23 रन और एलिसे विलानी ने 14 रनों का योगदान दिया. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कोर्चर्स की टीम 131 रनों पर ऑल-आउट हो गई और मुकाबला 72 रनों से हार गई.
🔥 150 runs
— 7Cricket (@7Cricket) November 10, 2024
🔥 200 strike rate
🔥 12 fours
🔥 12 sixes
Enjoy all the best bits from Lizelle Lee's record breaking innings! #WBBL10 pic.twitter.com/R1tGeCQWL7