menu-icon
India Daily

WBBL 2024: 12 चौके, 12 छक्के...75 गेंद पर ठोके 150 रन, इस महिला ने विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख दिया

WBBL 2024: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे विमेंस प्रीमियर लीग 2024-25 में एक बड़ा कमाल हुआ है. साउथ अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज लिजेल ली  ने बल्ले से तबाही मचाई और टी20 में 150 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Lizelle Lee
Courtesy: Twitter

WBBL 2024: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में विमेंस प्रीमियर लीग 2024 चल रहा है. इस लीग के 21वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस की टीम ने पर्थ स्कोर्चर्स को 72 रनों से मात दी.  इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की स्टार बल्लेबाज लिजेल ली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया. उन्होंने 75 गेंदों पर 150 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर तबाही मचा दी. इस पारी में 12 चौके और 12 चक्के शामिल रहे.  उनकी इस पारी ने महिला क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. लिजेल ली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

लिजेल ली की रिकॉर्ड तोड़ पारी

लिजेल ली ने 75 गेंदों पर 150 रनों की धमाकेदार पारी खेली, यह विमेंस बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इसके साथ ही उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. पहले यह रिकॉर्ड ग्रेस हैरिस और लौरा अगाथा के नाम था, जिन्होंने 11-11 छक्के लगाए थे. लिजेल ली ने अपनी पारी में 12 छक्के जड़कर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी

  1. लिजेल ली (होबार्ट हरिकेंस) - 12 छक्के
  2. ग्रेस हैरिस (ब्रिसबेन हीट) - 11 छक्के
  3. लौरा अगाथा (ब्राजील) - 11 छक्के
  4. एशले गार्डनर (सिडनी सिक्सर्स) - 10 छक्के
  5. डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज) - 9 छक्के

मैच के बाद क्या बोलीं लिजेल?

मैच के बाद लिजेल ली ने कहा कि "आज का दिन उन खास दिनों में से एक था, जब सब कुछ मेरे अनुसार चल रहा था, भले ही हर शॉट बैट के बीच में नहीं लगा हो. मेरा फॉर्म हाल के दिनों में अच्छा नहीं था, लेकिन टीम, सपोर्ट स्टाफ और परिवार से मिला समर्थन अद्भुत था.'



मैच का लेखा जोखा...

लिजेल ली की इस पारी के चलते होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवर में 203 रन बनाए. उनके अलावा हीथर ग्राहम ने 23 रन और एलिसे विलानी ने 14 रनों का योगदान दिया. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कोर्चर्स की टीम 131 रनों पर ऑल-आउट हो गई और मुकाबला 72 रनों से हार गई.