menu-icon
India Daily

एशिया कप की ट्रॉफी चुराने वाले नकवी को देख 'बड़ी-बड़ी हांकने' लगे वसीम अकरम! IPL पर दिया विवादित बयान

पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में आईपीएल को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पीएसएल के कार्यक्रम में बिना वजह से आईपीएल पर तंज कसा है.

Wasim Akram
Courtesy: X

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रमोशन के लिए लंदन के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर पाकिस्तानी क्रिकेट के बड़े-बड़े नाम मौजूद थे लेकिन स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने सुर्खियां बटोर लीं. 

उन्होंने खुलेआम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर तंज कसा और वो भी उस वक्त जब उनके सामने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी, बाबर आजम, हारिस रऊफ और कई अन्य दिग्गज मौजूद थे.

वसीम अकरम ने IPL को लेकर दिया बयान

कार्यक्रम के दौरान वसीम अकरम ने हल्के-फुल्के अंदाज में लेकिन साफ-साफ IPL में अधिक मैच खेले जाने को लेकर चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'बच्चे बड़े हो जाते हैं, वो लीग खत्म ही नहीं होती.' उनका इशारा साफ था IPL दो-ढाई महीने से भी ज्यादा चलता है, जबकि PSL महज 34-35 दिन में खत्म हो जाता है.

अकरम ने कहा, 'PSL की सबसे अच्छी बात यही है कि ये छोटा, तेज और रोमांचक है. विदेशी खिलाड़ी भी यही पसंद करते हैं. 35-40 दिन ठीक है, उससे ज्यादा कोई नहीं रहना चाहता. मैं खुद बोर हो जाता हूँ.'

बिग बैश ने भी समय में की कटौती

अकरम ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का उदाहरण भी दिया. उन्होंने बताया कि पहले BBL भी ढाई महीने चलता था लेकिन चार-पांच साल बाद उन्होंने समझ लिया कि इतना लंबा टूर्नामेंट दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए थकाऊ है. अब वो भी करीब 40 दिन का ही होता है.

वसीम अकरम यहीं नहीं रुके. उन्होंने दावा किया कि विदेशी खिलाड़ी जब भी उनसे बात करते हैं तो PSL की गेंदबाजी को दुनिया की नंबर-1 गेंदबाजी मानते हैं. वजह बताई 'यहाँ क्वालिटी है, क्वांटिटी नहीं.' 

यहां पर वसीम अकरम का वीडियो-

अकरम ने आईपीएल को माना नंबर वन

तंज कसने के बावजूद वसीम अकरम ने साफ कहा कि अभी दुनिया की नंबर-1 फ्रैंचाइजी लीग IPL ही है. PSL को उन्होंने दूसरा स्थान दिया. मतलब आलोचना की लेकिन हकीकत भी स्वीकारी.

मोहसिन नकवी का बड़ा सपना

इसी कार्यक्रम में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ा ऐलान किया कि उनका लक्ष्य PSL को दुनिया की नंबर-1 क्रिकेट लीग बनाना है. वहीं पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि PSL से पाकिस्तानी युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्टार्स के साथ खेलने का मौका मिलता है, जिससे उनका करियर बनता है.