Happy Birthday Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 5 नवंबर 2024 को किंग कोहली 36 साल के हो गए हैं. वो इस दौर के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. विराट की फैन फालोइंग दुनिया भर में है. लोग उन्हें खूब प्यार करते हैं. जन्मदिन के मौके पर विराट पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं. इस बीच उनकी एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिस पर खुद विराट कोहली फिदा हो जाएंगे.
रेत पर बनी कलाकृति में क्या-क्या खास?
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर विराट कोहली की जो कलाकृति बनाई है, उसमें वो टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए हैं. ऊपर की तरफ 36वां जन्मदिन लिखा है. बैकग्राउंड की ग्रीन कलर में दिखाया गया है. इस आर्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Happy Birthday to the legendary Virat Kohli! .
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) November 5, 2024
Your passion, dedication, and incredible performances continue to inspire millions around the world. Wishing you a year filled with success and happiness! . My SandArt at Puri beach in Odisha.
#HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/xAB5iPjjEz
कौन हैं सुदर्शन पटनायक, जिन्होंने बनाई विराट की कलाकृति
सुदर्शन पटनायक भारत का फेमस Sand Art कलाकार हैं. पटनायक की रेत से बनी पेंटिंग पूरी दुनिया में मशहूर है. यह समंदर के किनारे पड़ी रेत (बालू) से ऐसी कलाकृतियां बना देते है जो लोगों को खूब पसंद आती हैं. सुदर्शन ओडिशा में जन्मे हैं. वो पुरी में रहते हैं.
विराट कोहली का क्रिकेट करियर?
विराट कोहली ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने रनों की बारिश की. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 50 शतक ठोकने वाले पहले क्रिकेटर हैं. विराट ने भारत के लिए 2008 में वनडे डेब्यू, फिर 2010 में टी 20 डेब्यू और 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर कोहली अब तक टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं. 118 टेस्ट में उनके नाम 9040 रन हैं, वनडे के 295 मैचों में 13906 रन हैं. वहीं टी20 के 125 मैचों में 4188 रन किए हैं.