Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस, टीम के साथी और क्रिकेट की दुनिया की तमाम हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं. विराट ने 15 साल से ज्यादा लंबे करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. पुरी दुनिया उनके टैलेंट का लोहा मानती है. कोहली को टीम इंडिया की रन मशीन कहा जाता है. 36वें जन्मदिन के मौके पर कोहली के लिए एक फैन गर्ल ने दिल जीतने वाला पोस्ट किया.
To my idol Virat Kohli,
— Pari (@BluntIndianGal) November 4, 2024
Thank you for everything ❤️#HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/4xpQFH9hos
2008 में शुरू हुआ था सफर
कोहली की क्रिकेट यात्रा 2008 में शुरू हुई थी. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में रनों की बारिश की. पिछले करीब 2 दशतक से कोहली इस खेल में एक्टिव हैं. उन्होंने भारत को कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं. कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
विराट कोहली का क्रिकेट करियर?
विराट कोहली का क्रिकेट ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ है. उन्होंने साल 2008 में वनडे डेब्यू, फिर 2 साल बाद 2010 में टी20 डेब्यू और एक साल बाद ही टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया. इस दिग्गज के नाम 118 टेस्ट में 9040 रन हैं, वनडे के 295 मैचों में 13906 रन हैं. वहीं टी20 के 125 मैचों में 4188 रन बटोरे हैं.