Under 19 World Cup 2024: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए इस वक्त कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. वनडे विश्व 2023 के दौरान आईसीसी ने इस बोर्ड को स्स्पेंड किया था और अब उसे दूसरा बड़ा झटका दिया. आईसीसी ने उससे अंडर 19 विश्व कप 2024 की मेजबानी छीनकर साउथ अफ्रीका को सौंप दी है. अंडर-19 विश्व कप 2024 का आयोजन अगले साल जनवरी-फरवरी में होना है.
श्रीलंका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी ने यह फैसला लिया है. 21 नवंबर यानी मंगलवार को ICC बोर्ड ने अहमदाबाद में मीटिंग की. जिसमें काफी विचार-विमर्श करने के बाद फैसला किया गया है कि अब अंडर 19 विश्व कप 2024 का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया लौटे डेविड वॉर्नर, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
क्रिकबज की खबर के अनुसार, आईसीसी की मीटिंग में ये भी तय हुआ कि श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित करने के निर्णय बरकरार रखा जाएगा. बोर्ड ने कहा कि श्रीलंका टीम से जुड़ा क्रिकेट निर्बाध रूप से जारी रहेगा, लेकिन निलंबन को रद्द नहीं किया जाएगा. हालांकि श्रीलंका में क्रिकेट चलता रहेगा.
BREAKING: The 2024 men's Under-19 World Cup has been moved from Sri Lanka to South Africa following the suspension of Sri Lanka Cricket's membership of the ICC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 21, 2023
👉https://t.co/GtEwg6tzfz pic.twitter.com/PqLULc9Sae
अगर वनडे विश्व कप 2023 की बात करें तो श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टीम ने 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते थे. श्रीलंका ने नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इस विश्व कप में कुसल मेंडिस ने कप्तानी की.