menu-icon
India Daily

Under 19 WC 2024 में रनों की बारिश कर रहे ये 10 खिलाड़ी, मुशीर-उदय की जोड़ी सबसे हिट

Under 19 World Cup 2024: अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया के 2 बल्लेबाजों का जलवा दिखा है. मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन, जिन्होंने खूब रन बनाए हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Under 19 World Cup 2024 Most runs

Under 19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 का रोमांच है. यहां हर दिन चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है. यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, क्योंकि लीग स्टेज के बाद सुपर सिक्स के मुकाबले खत्म हो गए हैं. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की है. सेमीफाइनल मुकाबलों तक ऐसे 10 बल्लेबाज हैं, जिनका बोलबाल दिखा है. हम आपके लिए अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.

 

1. मुशीर खान (भारत)

दाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मुशीर ने 5 मैचों में कुल 334 रन बनाए. उनका औसत 83.50 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 103.72 का है. वो दो शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं. 

2. उदय सहारन (भारत)

टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने 5 मैचों में 61.60 की औसत से 308 रन बनाए हैं. उन्होंने 83.46 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और 2  फिफ्टी जमाई हैं. 

3. जेमी लुईस जॉन डंक (स्कॉटलैंड)

दाएं हाथ के इस बैटर ने 4 मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए हैं. उनके बैट से 3 फिफ्टी निकली हैं. वो स्कॉटलैंड के लिए लीड रन स्कोरर भी हैं.

4. शाहज़ेब खान (पाकिस्तान)

बाएं हाथ के इस ओपनिंग बैटर ने पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया, वो 5 मैचों में 65 की औसत से 260 रन बना चुके हैं.

5. एचडी वेइबगेन (ऑस्ट्रेलिया)

दाएं हाथ के इस बैटर ने 63 की औसत से 5 मैचों में 252 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी जमाई है. 

6. अरिफुल इस्लाम (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के उभरते सितारे अरिफुल ने 5 मैचों में 57 की औसत से 230 रन बनाए हैं. वो एक शतक और एक फिफ्टी जमा चुके हैं.

7. एचटी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के इस बैटर ने 5 मैचों में 43.40 की औसत से 217 रन बनाए हैं. उनके बैटर से 2 फिफ्टी निकली हैं.

8. स्टीव स्टोक (ऑस्ट्रेलिया)

5 मैचों में इस बल्लेबाज ने 42.80 की औसत से 214 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.61 का रहा.

9. लुआन-ड्रे गिल्बर्ट प्रीटोरियस (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के इस ओपनर बैटर ने 5 मैचों में 52.75 की औसत से 211 रन बनाए हैं. उनके बैट से 2 फिफ्टी निकली हैं.

10. गहना एंड्रयू (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 69 की औसत से 207 रन बनाए हैं. उनके बैट से 2 अर्धशतक निकले हैं.