Under 19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 का रोमांच है. यहां हर दिन चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है. यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, क्योंकि लीग स्टेज के बाद सुपर सिक्स के मुकाबले खत्म हो गए हैं. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की है. सेमीफाइनल मुकाबलों तक ऐसे 10 बल्लेबाज हैं, जिनका बोलबाल दिखा है. हम आपके लिए अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
Also Read
8 years after his brother #SarfarazKhan lit up an U19 World Cup, #MusheerKhan smashed his way to 118 (106) vs #IrelandU19, getting #IndiaU19 to a mammoth 301!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 26, 2024
Watch the youngster's marvellous strokeplay!
Tune-in to #INDU19vUSAU19
Sunday, JAN 28, 1:30 PM | Star Sports Network pic.twitter.com/TcqJrcn6XR
दाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मुशीर ने 5 मैचों में कुल 334 रन बनाए. उनका औसत 83.50 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 103.72 का है. वो दो शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं.
टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने 5 मैचों में 61.60 की औसत से 308 रन बनाए हैं. उन्होंने 83.46 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और 2 फिफ्टी जमाई हैं.
दाएं हाथ के इस बैटर ने 4 मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए हैं. उनके बैट से 3 फिफ्टी निकली हैं. वो स्कॉटलैंड के लिए लीड रन स्कोरर भी हैं.
बाएं हाथ के इस ओपनिंग बैटर ने पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया, वो 5 मैचों में 65 की औसत से 260 रन बना चुके हैं.
दाएं हाथ के इस बैटर ने 63 की औसत से 5 मैचों में 252 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी जमाई है.
बांग्लादेश के उभरते सितारे अरिफुल ने 5 मैचों में 57 की औसत से 230 रन बनाए हैं. वो एक शतक और एक फिफ्टी जमा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के इस बैटर ने 5 मैचों में 43.40 की औसत से 217 रन बनाए हैं. उनके बैटर से 2 फिफ्टी निकली हैं.
5 मैचों में इस बल्लेबाज ने 42.80 की औसत से 214 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.61 का रहा.
साउथ अफ्रीका के इस ओपनर बैटर ने 5 मैचों में 52.75 की औसत से 211 रन बनाए हैं. उनके बैट से 2 फिफ्टी निकली हैं.
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 69 की औसत से 207 रन बनाए हैं. उनके बैट से 2 अर्धशतक निकले हैं.