'शांत होना चुप्पी नहीं है...', शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना का नया पोस्ट हुआ वायरल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की हाल ही में शादी टूट गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया और अब उनका नया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इन दिनों सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार बल्ले से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से. संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी सगाई टूटने के कुछ ही दिन बाद स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया.
देखते ही देखते स्मृति का ये पोस्ट वायरल हो गया. इसका कैप्शन था, 'मेरे लिए शांत रहना चुप होना नहीं है यह कंट्रोल है.' यह पोस्ट कुछ ही घंटों में आठ लाख से ज्यादा लाइक्स पार कर गया.
एक ब्रांड प्रमोशन लेकिन सबको लगा मैसेज
दरअसल, यह पोस्ट एक मोबाइल फोन ब्रांड के लिए पेड प्रमोशन था. स्मृति ने खुद हैशटैग #paidpartnership का इस्तेमाल किया था. फिर भी फैंस ने इन शब्दों में उनकी मौजूदा जिंदगी का दर्द ढूंढ लिया.
लोग लिखने लगे कि स्मृति बता रही हैं कि वह टूटने के बाद भी वह खुद पर काबू रखे हुई हैं. कमेंट सेक्शन में ढेर सारे दिल और ताकत देने वाले इमोजी भरे पड़े हैं.
सगाई टूटी कैसे?
पलाश मुच्छल ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को सरप्राइज प्रपोज किया था. यही वो मैदान था जहां भारत की महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता था. दोनों की सगाई धूमधाम से हुई और शादी की तारीख 23 नवंबर 2025 तय थी. जगह थी सांगली.
हालांकि, शादी वाले दिन सुबह स्मृति के पिता अचानक बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि पलाश भी तनाव की वजह से अस्पताल में भर्ती हो गए. दोनों परिवारों ने मिलकर फैसला लिया कि अभी शादी नहीं हो सकती. इसके बाद धीरे-धीरे खबरें आने लगीं कि रिश्ता पूरी तरह टूट गया है.
7 दिसंबर को पहली बार बोलीं स्मृति
7 दिसंबर को स्मृति ने पहली बार खुद इस बारे में लिखा. उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है और सभी से प्राइवेसी की गुजारिश की. उन्होंने लिखा, 'यह एक बहुत निजी अध्याय था जिसे मैं बंद कर रही हूं. कृपया सम्मान करें.'
अफवाहों का बाजार गर्म
ब्रेकअप की खबर आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. कुछ लोगों ने पलाश पर धोखा देने का आरोप लगाया. पलाश के परिवार ने सख्त बयान जारी कर इन अफवाहों को झूठा और नुकसान पहुंचाने वाला बताया. पलाश ने भी कहा कि वह इस रिश्ते से आगे बढ़ चुके हैं और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.