menu-icon
India Daily

'मैं ही नहीं पूरी टीम डर गई थी', संजीव गोयनका से डांट खाने वाले Video पर KL राहुल ने तोड़ी चुप्पी

KL Rahul on LSG Owner Sanjiv Goenka: राहुल ने स्वीकार किया कि मैदान पर उस दिन कुछ भी उनके पक्ष में नहीं था और इसी कारण वे मैच हार गए. उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाज जो भी लाइन-लेंथ अपनाते, वह हेड और अभिषेक के बैट के बीच जा रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे कुछ भी करके हम मैच को नहीं बचा पाएंगे."

auth-image
Edited By: India Daily Live
sanjiv goenka kl rahul video
Courtesy: Social Media

KL Rahul on LSG Owner Sanjiv Goenka: विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने लगभग छह महीने बाद पहली बार उस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उस घटना ने आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम के ड्रेसिंग रूम में हलचल मचा दी थी. टीम के मालिक संजीव गोयना द्वारा मैच के बाद राहुल को बीच मैदान पर डांटते हुए देखा गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. शायद इसी वजह से एलएसजी ने केएल राहुल को 2025 सीजन के लिए रिलीज कर दिया. अब इस मुद्दे पर केएल राहुल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. 

राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर पहली बार इस घटना पर बात करते हुए कहा, "पूरी टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका था. हम टूर्नामेंट के उस मोड़ पर थे जहां हर मैच महत्वपूर्ण था. हमें अंतिम चार में जगह बनाने के लिए कुछ मैच जीतने थे. ऐसी स्थिति में इस तरह की घटना हम सभी के लिए हैरान करने वाली थी."

राहुल बोले टीम पर पड़ा था असर

राहुल ने बताया कि उस घटना के बाद टीम को एकजुट होना पड़ा और सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की. उन्होंने कहा, "मैच के बाद जो भी हुआ, वह किसी के लिए भी अच्छा अनुभव नहीं था. उस समय हम सभी को लगा कि टीम में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता हमारे प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. इसलिए हम सभी ने एक साथ बैठकर बातचीत की और बाकी मैचों में अपनी ओर से पूरी कोशिश की."

हालांकि, राहुल का मानना है कि टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद वे अपनी उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने कहा, "हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास भी काफी नहीं रहा. यह निराशाजनक था कि हम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए और उस सीजन को वैसे खत्म नहीं कर सके जैसा हम चाहते थे."

हैदराबाद के खिलाफ मिली थी करारी हार

राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ उस मुकाबले को याद किया जिसमें लखनऊ ने केवल 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था और राहुल खुद 33 गेंदों पर केवल 29 रन ही बना पाए थे. इस प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और केवल 9.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.

राहुल ने कहा, "वह मेरे क्रिकेट करियर के सबसे कठिन मैचों में से एक था. मैंने टीवी पर हेड और अभिषेक को ऐसे शॉट्स मारते देखा था, लेकिन उस दिन उन्हें करीब से देखना बिल्कुल अलग अनुभव था. हमारी गेंदों पर हर शॉट बाउंड्री के पार जा रहा था, और जो भी कोशिश की गई, वह सफल नहीं हो पाई. हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि ये सब हमारे साथ हो रहा है."